धार

एमपी में खाद में बड़ा खेल, 450 में कैसे बेच रहे 266 की बोरी, विधायक ने खोली पोल

MLA Hiralal Alawa- मध्यप्रदेश में खाद को लेकर रोज हंगामा मच रहा है। खाद की जबर्दस्त किल्लत है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं।

2 min read
Jul 14, 2025
MLA Hiralal Alawa accused of selling a bag of fertilizer worth 266 for 450

MLA Hiralal Alawa- मध्यप्रदेश में खाद को लेकर रोज हंगामा मच रहा है। खाद की जबर्दस्त किल्लत है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। प्रदेश के धार जिले में भी खाद की समस्या है जिसको लेकर मनावर से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है। यहां विधायक ने खाद के नाम पर चल रहे खेल की पोल खोली। उन्होंने आरोप लगाया कि धार ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में खाद के लिए किसान परेशान हो रहा है। सोसायटियो में खाद नहीं मिल रहा। विधायक हीरालाल अलावा ने प्रशासनिक मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे बाजार में व्यापारी दोगुने दाम वसूल रहे हैं।

व्यापारियों द्वारा 266 की बोरी 400 से 450 रुपए में बेची जा रही

मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसानों और आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि खाद की कमी के कारण व्यापारियों द्वारा 266 की बोरी 400 से 450 रुपए में बेची जा रही है। जिला प्रशासन और सरकार को भी यह बात पता है लेकिन इसके बाद भी कोई कारवाई नहीं की जा रही।

अलावा ने अवैध शराब मामले में भी पुलिस को आड़े हाथों लिया

विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने अवैध शराब परिवहन के मामले में भी पुलिस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि शराब माफिया द्वारा जिले से रोजाना 10 से 15 ट्रक शराब गुजरात भेजी जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग को शराब का यह गोरखधंधा नजर नहीं आ रहा। वहीं कोई आदिवासी यदि कच्ची शराब बनाता है तो उसे पकड़कर जेल भेज दिया जाता है। डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि आदिवासी समाज ये अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा।

Updated on:
14 Jul 2025 04:00 pm
Published on:
14 Jul 2025 03:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर