Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में भाजपा नेता की ‘गुंडागर्दी’; दुकान में घुसकर महिला दुकानदार को पीटा, देखें वीडियो

mp news: भाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता पर दर्ज किया मामला...।

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Nov 05, 2025

dhar

BJP leader hooliganism entered shop and beat up woman shopkeeper watch video

mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। इस बार मामला धार जिले का है जहां एक भाजपा नेता ने महिला दुकानदार व उसके पति के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि घटना अफसोसजनक है और पार्टी की दृष्टि से जो भी अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सकते हैं करेंगे।

देखें वीडियो-

भाजपा नेता की गुंडागर्दी

मामला धार जिले के सरदारपुर का है जहां भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद मंगतू यादव ने महिला दुकानदार और उसके पति के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की है। वायरल वीडियो में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मंगतू यादव दुकान में घुसकर मारपीट करते और अपशब्द कहते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो महिला दुकानदार को धक्का देते और चांटा मारते भी दिख रहे हैं । बताया जा रहा है कि महिला दुकानदार का बच्चा जब बीच में आया तो उसे भी धक्का लगा जिससे वो भी घायल हुआ है। भाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना भी साधा है।

भाजपा नेता पर मामला दर्ज

इधर इस घटना के बाद पीड़ित महिला दुकानदार ने पुलिस में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मंगतू यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मंगतू यादव पर मारपीट करने और अपमानजनक भाषा प्रयोग करने का मामला दर्ज किया है। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाध्यक्ष नीलेश भारती ने कहा है कि घटना अफसोसजनक और आपत्तिजनक है। पार्टी की दृष्टि से जो भी अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सकते हैं करेंगे।