
कांग्रेस नेता दीपक जैन डंडा लेकर मारने दौड़े। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश के धार जिले में एक कांग्रेस नेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता डंडा लेकर एक युवक को मारने के लिए दौड़ते दिख रहे हैं। घटना राजगढ़ नगर परिषद की है और डंडा लिए दिख रहे नेता जी नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक जैन हैं। बताया जा रहा है कि जब युवक ने कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक जैन को उनका एक पुराना वादा याद दिलाया तो वो भड़क गए और गाली गलौच करत हुए युवक को डंडा लेकर मारने दौड़े। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें..
देखें वीडियो-
राजगढ़ नगर परिषद के मालीपूरा स्थित शंकर मंदिर से प्रतिवर्ष सद्भावना मंच द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाती है। वहीं पर जल व्यवस्था नहीं होने के चलते कांग्रेस नपा उपाध्यक्ष दीपक जैन द्वारा पुराने बोरिंग होल को साफ करवाने या नवीन नलकूप खनन करवाने के लिए वहां के लोगों को वादा कर आश्वासन दिया था । जिस मांग को लेकर वहां का रहने वाला एक युवक दो साल से नगर परिषद के चक्कर लगा रहा था, और उसे सिर्फ आश्वासन मिल रहे थे। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के दिन युवक नगर परिषद कार्यालय में मौजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक जैन के समक्ष पहुंच गया और उन्हें उनका वादा याद दिलाया तो दीपक जैन भड़क गए।
युवक के वादा याद दिलाते ही उपाध्यक्ष दीपक जैन इस कदर नाराज हुए की गाली गलौचकरने लगे। डंडा लेकर युवक को मारने दौड़े, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह उपाध्यक्ष दीपक जैन को रोका। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों के रोकने के बावजूद दीपक जैन डंडा लेकर बार-बार युवक को मारने के लिए बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को डंडा लेकर धमकाते हुए ये तक कहा कि किसी को भी फालतू बिठाना मत किसी को बिठाया तो मैं उसे छोड़ूंगा नहीं।
Updated on:
13 Jul 2025 09:46 am
Published on:
11 Jul 2025 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
