
प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- AI)
MP NEWS: मध्यप्रदेश के धार के कानवन थाना इलाके के एक गांव में एक युवक ने पत्नी से मिलने आए उसके कथित प्रेमी को रंगेहाथों पकड़ लिया। प्रेमी को पकड़ने के बाद युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो कथित प्रेमी को एक कमरे में बंद कर कपड़े उतारकर उसकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं पिटाई करते वक्त कथित प्रेमी का वीडियो भी बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि गांव एक की शादीशुदा महिला को घर पर अकेला देखकर कथित प्रेमी उसके घर पहुंच गया। तभी इसकी जानकारी महिला के पति को लगी तो वह अपने साथियों के साथ घर पहुंचा और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पति ने साथियों के साथ मिलकर पहले तो कथित प्रेमी को कमरे में बंद कर लिया और उसके सारे कपड़े उतरवा दिए और फिर उसकी पिटाई कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में आरोपी ने खुद की उम्र करीब 45 साल बताई और उसके दो बच्चे हैं।
मामले में देर शाम तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। जानकारी मिलने पर पुलिस भी छानबीन में जुट गई। कानवन थाना प्रभारी अभय नीमा के अनुसार पीड़ित की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है, पुलिस छानबीन कर रही है।
Published on:
29 May 2025 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
