सूर्यास्त होते ही अपने घर में कर लें टोटका, खींची आएगी माँ लक्ष्मी
इस उपाय को करने के बाद घर में निवास करने लगेंगी माँ लक्ष्मी

शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा आराधना का दिन माना जाता है। अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी माता सदैव आपके घर में निवास करती रहे तो शुक्रवार के दिन ये उपाय जरूर एक बार आजमाकर देखें। इन उपायों का भरपूर लाभ लेने के लिए ध्यान रखें की जब उक्त उपाय किए जा रहे हो तक कोई भी उपायकर्ता को रोके टोके नहीं।
ये हैं हनुमान जी की नौ निधि सिद्धयां, जो करती है सैकड़ों मनोकामना पूरी
1- धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन रात में घर के पूजा स्थल या किसी पवित्र स्थल में लक्ष्मी जी की स्थापना करके गाय के घी का 7 मुह वाला दीपक जलायें।
2- माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति पर मोगरे का इत्र अर्पित करें।
3- गुलाब का इत्र चढ़ाने से रति और कामसुख की प्राप्ति होती है।
4- माता महालक्ष्मी को केवड़े का इत्र अर्पित करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।

5- माता को चंदन का इत्र चढ़ाने से भाग्य में वृद्धि होने लगती है।
6- धन के साथ दांपत्य जीवन को प्रेम से परिपूर्ण और समृद्ध बनाने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।
7- प्रतिदिन घर से चंदन का इत्र लगाकर निकलने से कार्य और व्यवसाय में उन्नति दोगुना ज्यादा होने की स्थिति बनने लगती है।

8- प्रति शुक्रवार को गाय को ताजी रोटी में गुड़ मिलाकर खिलाने से माता लक्ष्मी की कृपा पूरे परिवार पर जीवन भर बनी रहती है।
9- शुक्रवार के दिन रात में 7 छोटे आकार के नारियल लेकर उनको एक पीले कपड़े में बांधकर घर की रसोई के पूर्व दिशा वाले कोने में बांध दें, ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होगी।
10- इस विशेष मंत्र का जप प्रति शुक्रवार की रात में गाय के घी का दीपक जलाकर- ग्यारह सौ बार करने से मां लक्ष्मी हमेशा साथ रहती है-
मंत्र-
।। ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:।।
********
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Dharma Karma News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi