6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर रोज सुबह होते ही केवल 7 मिनट जरूर करें यह काम, फिर देखें चमत्कार

इस उपाय से बारह राशि के जातकों की इच्छा भी हो जाती है पूरी

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

May 23, 2020

हर रोज सुबह होते ही केवल 7 मिनट जरूर करें यह काम, फिर देंखे चमत्कार

हर रोज सुबह होते ही केवल 7 मिनट जरूर करें यह काम, फिर देंखे चमत्कार

अगर आप जीवन के हर क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो हर रोज सुबह ठीक उगते सूर्य के सामना खड़े होकर सूर्य को देखते हुए केवल 7 मिनट 24 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करें। मंत्र का उच्चारण करते समय अपनी इच्छित मनोकामना पूर्ति को पूरी करने की भगवान सूर्य देव से प्रार्थना करते रहे। ध्यान रखें 7 मिनट तक अपलक सूर्य को देखते रहे। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में मनोकामनाएं पूरी होने लगेगी।

हनुमान जी करेंगे मालामाल, 3 से 7 के बीच घर पर ही करें ये छोटा सा काम

उपरोक्त उपाय करने के बाद अगर संभव हो तो अपनी राशि के अनुसार सूर्य देव के सिद्ध मंत्रों का जप भी करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होने लगती है।

1- मेष राशि के जातक रोज सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करने से पैसों से संबंधित समस्याएं दूर होने लगती है।

मंत्र- ।। ॐ अचिंत्याय नम: ।।

2- वृषभ राशि वाले रोज सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करने से नौकरी में तरक्की मिलेगी।

मंत्र- ।। ॐ अरुणाय नम: ।।

3- मिथुन राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें।

मंत्र- ।। ॐ आदि-भुताय नम: ।।

4- कर्क राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें।

मंत्र- ।। ॐ वसुप्रदाय नम: ।।

5- सिंह राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें।

मंत्र- ।।ॐ भानवे नम: ।।

6- कन्या राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें।

मंत्र- ।। ॐ शांताय नम: ।।

ये टोटके हैं बड़े कमाल के, 24 घंटे में दिखाते हैं चमत्कार

7- तुला राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें।

मंत्र- ।। ॐ इन्द्राय नम: ।।

8- वृश्चिक राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें।

मंत्र- ।। ॐ आदित्याय नम: ।।

इस दिशा में सूंड वाले गणेश जी की पूजा मानी जाती है सबसे सिद्धिदायक

9- धनु राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें।

मंत्र- ।। ॐ शर्वाय नम: ।।

10- मकर राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।

मंत्र- ॐ सहस्र किरणाय नम:।।

11- कुंभ राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें।

मंत्र- ।। ॐ ब्रह्मणे दिवाकर नम: ।।

12- मीन के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें।

मंत्र- ।। ॐ जयिने नम: ।।

*********