8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naina Devi Temple: कहां है ये चमत्कारी मंदिर, जहां नेत्र रोगियों की लगती है लाइन और देवी के आंखों की होती है पूजा

Naina Devi Temple एक ऐसा अनोखा मंदिर जिसके दर्शन मात्र से ही दूर जाती हैं आंखों की बीमारी।

2 min read
Google source verification
Naina Devi Temple

Naina Devi Temple

Naina Devi Temple: भारत में बहुत से चमत्कारी मंदिर हैं, लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसा मंदिर भी है जहां दर्शन मात्र से ही लोगों की आंखों से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसलिए यहां नेत्र रोगियों की लाइन भी लगती है तो आइए जानते हैं कहां है यह खास मंदिर।

नैनीताल मंदिर (Nanital Mandir)

भारत में देवी-देवताओं के बहुत से प्राचीन मंदिर है। लेकिन एक ऐसा चमत्कारी मंदिर भी है। जिनके दर्शन करने से आंखों की रोशनी दूर हो जाती है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं देवी के इस चमत्कारी मंदिर के बारे में।

यह भी पढ़ेः केदारनाथ नाम का इतिहास से लेकर तमाम खास बातें, जो Kedarnath Yatra पर जाने से पहले पता होनी चाहिए

कहां है यह मंदिर (Kaha hai Mandir)

भारत का यह अनोखा मंदिर देवभूमि उत्तराखंड में नैनीताल क्षील के उत्तरी छोर पर स्थित है। यह मंदिर नैना देवी के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर में जाने से सभी की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इस मंदिर में श्रावण अष्टमी के दौरान और चैत्र एवं अश्विन के नवरात्रों में मेला भी लगता है। यह देवी 51 शक्तिपीठो में से एक हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस स्थान पर देवी सती के नेत्र गिरे थे । इस कारण इन देवी के दर्शन मात्र से ही आंखों की रोशनी दूर हो जाती है।

कहां गिरे थे माता सती के नेत्र (Mata Sati Netr)

पौराणेक कथा के अनुसार जब भगवान शिव माता के मृत शरीर को लेकर कैलाश जा रहे थे । तब अलग-अलग स्थानों पर माता के शरीर के अंग गिर गए थे । कहा जाता है कि जहां माता के शरीर के अंग गिरे वहां पर माता की शक्ति पीठ बना दी गई। इसके साथ ही वही नैना देवी के रुप में उमा देवी और नन्दा देवी का भव्य स्थान हो गया। आज का नैनीताल भी उसी स्थान पर है, जहां पर देवी के नैन गिरे थे। नयनों की अश्रुधार ने यहाँ पर ताल का रूप ले लिया। तबसे निरन्तर यहाँ पर शिवपत्नी नन्दा (पार्वती) की पूजा नैनादेवी के रूप में होती है।

यह भी पढ़ेः क्यों मिला शनिदेव को अपने पिता से अधिक प्रतापी होने का वरदान, जानें पापों से मुक्ति दिलाने वाली कथा

आंखों का इलाज (Eye Treatment)

नैना देवी मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। भक्त अपनी आंखों की बीमारी के साथ आते हैं और माता के आशीर्वाद से उनकी आंखों से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। हर तरह की आंखों की बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है। मंदिर की अनोखी मान्यता के चलते यहां पूरे साल भक्तों की भीड़ भी लगी रहती है।

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।