28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्राद्ध के बाद जरूर पढ़नी चाहिए श्री पितृ आरती, पितृ देव हो जाएंगे खुश

Pitru aarti: श्राद्ध तर्पण पिंडदान के बाद पढ़नी चाहिए यह लोकप्रिय पितृ आरती

less than 1 minute read
Google source verification
Pitru Paksha 2024

Pitru Paksha 2024

Shri Pitar Aarti: पितृ पक्ष में पितृ पूजा देवों की तरह श्रद्धा से करनी चाहिए. इसलिए तर्पण, पिंडदान और पितृ पूजा के बाद पितरों की चालीसा, पितृ सूक्त और पितृ कवच पाठ कर अंत में पितरों की आरती उतारनी चाहिए । यहां पढ़ें लोकप्रिय पितृ आरती।

॥ श्री पितर आरती ॥

जय जय पितरजी महाराज,मैं शरण पड़यो हूँ थारी।

शरण पड़यो हूँ थारी बाबा,शरण पड़यो हूँ थारी॥

आप ही रक्षक आप ही दाता,आप ही खेवनहारे।

मैं मूरख हूँ कछु नहि जाणू,आप ही हो रखवारे॥

जय जय पितरजी महाराज।

आप खड़े हैं हरदम हर घड़ी,करने मेरी रखवारी।

हम सब जन हैं शरण आपकी,है ये अरज गुजारी॥

जय जय पितरजी महाराज।

देश और परदेश सब जगह,आप ही करो सहाई।
काम पड़े पर नाम आपको,लगे बहुत सुखदाई॥

जय जय पितरजी महाराज।

भक्त सभी हैं शरण आपकी,अपने सहित परिवार।

रक्षा करो आप ही सबकी,रटूँ मैं बारम्बार॥

जय जय पितरजी महाराज।