
Pitru Paksha 2024
Shri Pitar Aarti: पितृ पक्ष में पितृ पूजा देवों की तरह श्रद्धा से करनी चाहिए. इसलिए तर्पण, पिंडदान और पितृ पूजा के बाद पितरों की चालीसा, पितृ सूक्त और पितृ कवच पाठ कर अंत में पितरों की आरती उतारनी चाहिए । यहां पढ़ें लोकप्रिय पितृ आरती।
जय जय पितरजी महाराज,मैं शरण पड़यो हूँ थारी।
शरण पड़यो हूँ थारी बाबा,शरण पड़यो हूँ थारी॥
आप ही रक्षक आप ही दाता,आप ही खेवनहारे।
मैं मूरख हूँ कछु नहि जाणू,आप ही हो रखवारे॥
जय जय पितरजी महाराज।
आप खड़े हैं हरदम हर घड़ी,करने मेरी रखवारी।
हम सब जन हैं शरण आपकी,है ये अरज गुजारी॥
जय जय पितरजी महाराज।
देश और परदेश सब जगह,आप ही करो सहाई।
काम पड़े पर नाम आपको,लगे बहुत सुखदाई॥
जय जय पितरजी महाराज।
भक्त सभी हैं शरण आपकी,अपने सहित परिवार।
रक्षा करो आप ही सबकी,रटूँ मैं बारम्बार॥
जय जय पितरजी महाराज।
Published on:
19 Sept 2024 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
