20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमावस्या की रात में धन प्राप्ति के लिए करे यह अचूक उपाय

धन की चाहत हैं तो अमावस्या पर करें ये आसान उपाय

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

Apr 21, 2020

अमावस्या की रात में धन प्राप्ति के लिए करे यह अचूक उपाय

अमावस्या की रात में धन प्राप्ति के लिए करे यह अचूक उपाय,अमावस्या की रात में धन प्राप्ति के लिए करे यह अचूक उपाय,अमावस्या की रात में धन प्राप्ति के लिए करे यह अचूक उपाय

वैशाख अमावस्या को भारतीय हिन्दू धर्म में पूर्णता प्रदान करने वाली अमावस्या माना गया है। इस दिन घर परिवार में सुख शांति, समृद्धि के साथ जीवन के कठिन रास्ते को आसान बनाने और अपार धन प्राप्ति की कामना ये उपाय करना चाहिए। इस साल वैशाख अमावस्या 22 अप्रैल दिन बुधवार को हैं।

इस उपाय से बरसती ही है लक्ष्मी कृपा

वैशाख अमावस्या की काली रात करें ये उपाय

1- वैशाख अमावस्या की रात को आटे के 7 दीपक जलाकर पीपल पेड़ के नीचे रखने से हर इच्छाएं पूरी होकर रहती है।

2- घर परिवार की सुख समृद्धि और शांति की कामना को पूरी करने के लिए इस रात को चन्द्रमा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

3- वैशाख अमावस्या के दिन अपने पितृ पूर्वजों की तृप्ति के लिए तर्पण या अन्य कोई पूजा करते हैं तो पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।

4- वैशाख अमावस्या की रात एक दीपक अपने पित्रों के नाम का जलाना चाहिए।

5- इस दिन चन्द्रमा के निमित्त अर्घ्य देने से हर मनोकामनाएं पूरी होती है।

आखर तीज (अक्षय तृतीया) पर नए मटके के पूजन का धार्मिक महत्व

6- इस अमावस्या के दिन चन्द्रमा का पूजन करने से कामों में आ रही रूकावटें दूर होने लगती है।

7- वैशाख अमावस्या के दिन उपवास रहकर चन्द्रमा का पूजन करने से कठिन से कठिन रास्ते भी आसान हो जाते हैं।

तुलसीकृत रामायण में लिखी है कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!

8- इस दिन चन्द्रमा का ध्यान करते हुए पौधे का रोपण करने से पूर्वज पितृ प्रसन्न हो जाते हैं ।

9- वैशाख अमावस्या की रात में माँ लक्ष्मी के इस मंत्र- ऊँ श्रीं का एक हजार बार जप करने से जीवन में कभी धन का अभाव नहीं रहता है।

10- वैशाख अमावस्या की रात में किसी एकांत चौराहे पर चमेली या तिल के तेल का दीपक जलाने से चारों दिशाओं से धन आवक के सारे रास्ते खुल जाते हैं।

*****************