सौहार्द और भाईचोर का दिया संदेश
राजाखेड़ा के वार्ड 9 निवासी कृषि मजदूरी करने वाले युवक साबिर खान ने सौहार्द का परिचय दिया। उसने अपने हिन्दू मित्रों ले साथ कांवड़ लाकर महतेकी मंदिर पर अभिषेक कर विभिन्न समाजों को प्यार और भाईचारे का संदेश दिया। प्राचीन मेहतेकी धाम पर गड्ढे वाले भोले बाबा पर लोगों ने कावड़ चढ़ाकर भगवान शिव का अभिषेक किया। यहां सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा।
450 साल से ज्यादा पुराना शिवलिंग
मान्यता है कि यह प्राचीन शिवलिंग सैकड़ों वर्ष पुराना है। कीरब 450 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है। बुजुर्गों ने गड्ढे में शिवलिंग को ऊपर लाने के लिए लकड़ी की सीढिय़ां डाली परंतु ज्यादा गहराई में शिवलिंग होने से गड्ढे में ही उनकी पूजा होने लगी। जो कि मंदिर की सतह से लगभग 12 फीट नीचे है, जब से इसका नाम ही गड्ढे वाले भोले बाबा प्रचलित हो गया।