
बाइक चोरी के आरोपी को लोगों ने पोल से बांधा, जमकर की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती
धौलपुर.
शहर के कायस्थपाड़ा में बाइक चोरी कर ले जा रहे दो युवकों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पोल से बांधकर जमकर पिटाई की। बाद में पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ( dholpur police ) ने आरोपी युवक को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
यह है पूरा मामला ( dholpur crime news )
स्थानीय लोगों की ओर से की गई मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें लोगों ने युवक को पोल से बांध रखा है। उसके साथ जमकर मारपीट की गई है। उससे लोग गाड़ी चोरी करने की वारदातों ( bike theft case ) को पूछ रहे हैं। युवक ने बताया कि उसने मंगलवार को ही गुलाब बाग तथा दुर्गा कॉलोनी से दो बाइक चोरी की है, जबकि एक एक्टिवा को दो दिन पहले चुराया ( Bike theft gang) था। आज कायस्थ पाड़ा में बाइक चोरी कर ले जा रहे थे। इस दौरान युवक भाग गया, जबकि दूसरे को पकड़ लिया।
किसी ने भी बाइक चोरी की कोई रिपोर्ट नहीं दी
इधर निहालगंज थाना प्रभारी अजय मीणा ने बताया कि कायस्थ पाड़ा में लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की है। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। किसी ने भी बाइक चोरी की कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
17 Sept 2019 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
