
जिला पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास से करीब 300 मीटर दूर आगरा रोड की सर्विस लेन पर शनिवार रात करीब 8 बजे बाइक सवार अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। यहां मौजूद जनता बचने के लिए इधर-उधर भाग निकली।
सूचना पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपित सामने से ही भाग निकले। शहर में चार दिन में फायरिंग की दूसरी घटना है। कलक्ट्रेट के सामने फायरिंग हो चुकी है। बस स्टैण्ड के सामने चौधरी ट्रैवल्स सर्विस की दो दुकानें हैं। रात करीब 8 बजे दो बाइकों से आए पांच युवकों ने अचानक फायरिंग कर दुकान में घुस गए, जिसमें चौधरी ट्रैवल्स जिरौली की केबिन में लगे शीशे में गोली मारी। गोली शीशे में से पार होते हुए लोहे की दुकान में जा लगी।
इसके बाद युवकों ने इस दुकान से 50 मीटर आगे चौधरी बस सर्विस की दुकान में कांच की केबिन को तोड़ दिया। यहां अंदर बैठे युवकों से भी बदमाशों ने मारपीट की। जिसके बाद ट्रैवल्स संचालक ने भाग कर जान बचाई। बताया जा रहा ट्रेवल्स के एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन भी किया। बदमाशों ने मोबाइल छीनते हुए पुलिस को भी धमका दिया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपित भाग गए। उधर, थाना प्रभारी भोजाराम ने टिकट विवाद को लेकर घटना होना बताया है।
Published on:
21 Jan 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
