scriptDholpur Crime News: पड़ोसी ने इंसानियत किया शर्मसार, ढाई साल की मासूम से की दरिंदगी | Dholpur Crime News Neighbor shamed humanity brutalized two and half year old innocent | Patrika News
धौलपुर

Dholpur Crime News: पड़ोसी ने इंसानियत किया शर्मसार, ढाई साल की मासूम से की दरिंदगी

Dholpur Crime: राजस्थान में धौलपुर जिले के बाड़ी शहर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक पड़ोसी ने ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।

धौलपुरMay 27, 2025 / 02:32 pm

Kamal Mishra

Crime News

मासूम से दुष्कर्म (पत्रिका फाइल फोटो)

Dholpur Crime News: धौलपुर के बाड़ी शहर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक पड़ोसी ने ढाई साल की बच्ची से हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। शहर कोतवाली थाना एरिया में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

बता दें कि आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता है, जो दिन में बच्ची को घर में खिलाने आया था। घर में किसी के न होने और बच्ची की मां के काम में व्यस्त होने पर उसने हैवानियत की। बच्ची की आवाज सुनकर जब मां आई तो आरोपी फरार हो गया।

यह भी पढ़ें

एक से आठ साल तक के पांच बच्चों को रोता छोड़ माता-पिता ने खाया जहर

थानाधिकारी ने क्या बताया


ढाई साल की बच्ची से हुई दुष्कर्म घटना को लेकर कोतवाली थानाधिकारी अमित शर्मा ने बताया, थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की वारदात हुई है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने जो रिपोर्ट दी है, उसके मुताबिक घटना 23 मई को दोपहर करीब तीन बजे हुई है। बच्ची की मां ने पति को फोन कर घर बुलाया और घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में CMHO कार्यालय सहायक सस्पेंड, महिला चिकित्सक लगाए थे गंभीर आरोप


परिवार को आरोपी ने धमकाया


पति के आने पर जब लोग थाने आ रहे थे तो आरोपी और उसके पारिवारिजनों ने डरा धमका कर रोक लिया। ऐसे में 25 मई को पीड़ित परिवार ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इस पर 26 मई सोमवार को बालिका का मेडिकल कराया गया।

साथ में धारा 65 (2) और 351 (2) बीएनएस और 5, 6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया, जिसकी जांच बाड़ी सीओ महेंद्र कुमार को सौंपी गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Dholpur / Dholpur Crime News: पड़ोसी ने इंसानियत किया शर्मसार, ढाई साल की मासूम से की दरिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो