
- पुलिस ने वरिष्ठ रेडियोग्राफर समेत 4 जने किए गिरफ्तार
धौलपुर. राज्य सरकार की ओर से सिलिकोसिस मरीजों के लिए चलाई जा रही योजना में बड़े स्तर का फर्जी वाडा सामने आया है। इस फर्जीवाडे में खुद जिला अस्पताल का वरिष्ठ रेडियोग्राफर सुरेन्द्र सिंह त्यागी और ई-मित्र संचालक की संाठगांठ सामने आई। पुलिस ने वरिष्ठ रेडियोग्राफर से समेत चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि फर्जीवाड़े में 20-20 हजार रुपए दलाल व वरिष्ठ रेडियोग्राफर को देने को तय हुआ था। पुलिस गिरफ्त में आरोपित ईमित्र संचालक रामबृज कुशवाह अपनी दुकान से आवेदन करता और एक्स-रे मशीन से एक्सरे वरिष्ठ रेडियोग्राफर सुरेन्द्र त्यागी की एसएसआईडी से सिलिकोसिस पोर्टल पर फर्जी एक्सरे अपलोड करते मिला। मिलीभगत के जरिए इन्होंने 106 सिलिकोसिस के फर्जी एक्स-रे प्लेट अपलोड की थी। गौरतलब रहे कि योजना में मरीज को 3 लाख और मृत्यु उपरांत 2 लाख रुपए दिए जाते हैं।
थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि गत 18 मार्च को सुरेन्द्र सिंह त्यागी निवासी पिपहेरा थाना कौलारी हाल वरिष्ठ रेडियोग्राफर के नोडल अधिकारी डॉ.प्रहलाद सिसोदिया की ओर से उसकी एसएसओ आईडी से गल एक्स-रे अपलोड होने की सूचना मिली। जिस पर मैेंने एसएसओ आईडी को चेक किया तो पता चला कि राजेन्द्र पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव विक्रमपुरा गढ़ी चटोला है। इसी तरह हेम सिंह पुत्र रामचरन निवासी सहरोली थाना सैंपऊ समेत अन्य ने एसएसओ आईडी पर सिलिकोसिस के गलत एक्सरे अपलोड कर मुझे फंसाने के साथ राज्य सरकार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।
उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच करते हुए परिवादी सुरेन्द्र त्यागी बाबूलाल, रामबृज पुत्र रामनाथ कुशवाह निवासी करीमपुर का पुरा सैंपऊ, सकूर खान पुत्र रहीम खान निवासी कुम्हेरी थाना सैंपऊ और वार्ड बॉय सौरभ पुत्र सुनहेरी जाटव निवासी पुरैनी थाना सैंपऊ को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि वरिष्ठ रेडियोग्राफर सुरेन्द्र त्यागी ने अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय सौरभ के जरिए सिलिकोसिस के दलाल तोताराम को अपनी एसएसओ आईडी पासवर्ड उपलब्ध करवाना और इसकी एवज में प्रत्येक मरीज पर 20 हजार रुपए देना तय हुआ। इसके बाद तोताराम ने मुख्य सरगना रामबृज कुशवाह लिए गुड्डू कुशवाह, सकूर खां, तोताराम व अन्य ने गांवों में व्यक्तियों की तलाश कर रामबृज की ईमित्र की दुकान पर भेजते थे। इसके बाद रामबृज ऑनलाइन आवेदन और घर पर लगी एक्सरे मशीन से एक्सरे कर जालसाजी करना सामने आया।
Published on:
10 Jun 2025 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
