5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाना खाने घर लौट रही 8 वर्षीय बालिका पर श्वान ने किया हमला…..देखें वीडियो

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बीलौनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पढऩे गई 8 वर्षीय छात्रा पर दोपहर में मध्यांतर होने के बाद घर पर खाना खाने के लिए जा रही थी।

2 min read
Google source verification
Dog attacked an 8-year-old girl who was returning home to eat.....watch video

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बीलौनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पढऩे गई 8 वर्षीय छात्रा पर दोपहर में मध्यांतर होने के बाद घर पर खाना खाने के लिए जा रही थी। बालिका विद्यालय से करीब दो सौ मीटर दूर पहुंची, तभी लावारिस श्वान ने उस पर अचानक हमला कर दिया। श्वान ने बालिका के चेहरे को बुरी तरह नोंच डाला जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बालिका की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और श्वान को भगाया। बाद में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया।

बालिका के पिता दारा सिंह परमार ने बताया कि उसकी पुत्री साक्षी सुबह स्कूल पढऩे गई हुई थी। वह दूसरी कक्षा में पढ़ती है। मध्यांतर में स्कूल से घर खाना खाने आ रही थी। इस दौरान कुछ दूरी पर लावासिर श्वान ने हमला उस पर पीछे से हमला कर दिया। श्वान ने उसके चेहरे को काट खाया और पंजा मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। बालिका की चीखने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और श्वान को भगाया। मौके पर पहुंचे परिजन साक्षी को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसे भर्ती कराया है।

आंख पर गंभीर चोट, करनी होगी प्लास्टिक सर्जरी

बालिका साक्षी के इलाज के दौरान पहुंचे पीएमओ डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि छात्रा के आंख के ऊपर श्वान ने हमले में घाव हो गया है। चिकित्सक टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है। बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है। श्वान बालिका की एक पलक को पूरी तरह नोंच ले गया है। जिससे यहां इलाज करना संभव नहीं है। आंख की प्लास्टिक सर्जरी होगी जिस पर उसे हायर सेंटर रैफर किया है।

आधा दर्जन से अधिक बच्चों को बना चुके शिकार

राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन ने बताया कि गांव में काफी संख्या में लावारिस श्वान हंै जो सडक़ों पर घूमते रहते हैं। छोटे बच्चों को अकेला देखकर ये हमला कर देते हंै।इससे पहले आधा दर्जन से अधिक बच्चों पर लावारिस श्वान हमला जख्मी कर चुके हैं। विद्यालय में 250 से अधिक बच्चे शिक्षा ले रहे हंै। ऐसे लावारिस श्वान को पकड़वाने के लिए जिला प्रशासन कार्रवाई करें।