
शहर में अतिक्रमण ले रहा विकराल रूप, अतिक्रमणकारी हिदायत के बाद भी नहीं सुधरे
धौलपुर. शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन चुकी है। अतिक्रमण हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर परिषद टीम ने शहर के बाजार में निकलकर अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी तो उस समय दुकानदारों ने सामान हटा लिया। लेकिन उनके जाते ही दुबारा से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। कई बार समझानें के बाद दुकानदार नहीं मान रहे है। जिसको लेकर अब टीम आखरी बार एलांउसमेंट कराएगी। अब चार दिन बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
वैसे तो आपको शहर के बाजार में हर तरफ अतिक्रमण की सरकार दिखाई देगी। पांच साल से अतिक्रमण को लेकर अभियान नहीं चलने से अब दुकानदारों ने स्थाई अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने दुकानों के आगे स्थाई अतिक्रमण कर लिया है। पत्रिका टीम पिछले दस दिन से शहर के अलग-अलग बाजार में जाकर हाल देखा तो यहां पर कई दुकानदारों से भी इसके बारे में पूछा तो उनका कहना था कि कई साल से अभियान नहीं चलने से कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके बाद ये समस्या आ गई है। गुरुवार को टीम ने राजाखेड़ा बाइपास पर पहुंची तो यहां पर भी पूरी तरह से अतिक्रमण फैल चुका था। सडक़ पर लोहे बेल्डिग़ से लेकर बिल्डिग़ मेटेरियल का सामान दुकान के बाहर फैला हुआ था। जिससे आमजन को काफी समस्या होती है।
प्रशासन ने अब कार्रवाई की बनाई रणनीति-शहर में अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चल रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव में व्यस्त के कारण अधिकारियों के पास समय नहीं मिल सका है। लेकिन अब नगर परिषद ने अभियान को लेकर टीम बनाई थी। टीम ने शहर के बाजार में दो दिन अतिक्रमण करने वाले दुकानदार को हिदायत थी। लेकिन अब अधिकारियों ने अब कार्रवाई करने के लिए योजना बना ली है। तीन से चार दिन में पुलिस बल के साथ अभियान चलाया जाएगा। जिसके बाद आमजन को बाजार में सिकुड़ती सडक़े खुली होती हुई दिखाई देगी।
अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हिदायत दे दी गई है। टीम ने शहर के बाजार में निरीक्षण किया था। अब आखरी बार एलाउंसमेट किया जाएगा। सभी अधिकारियों व पुलिस फोर्स की निगरानी में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
- किंगपाल राजोरिया, आयुक्त नगर परिषद धौलपुर
Published on:
15 Dec 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
