
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से निगम मुख्यालय द्वारा बसों का सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गड़बडिय़ां पाई जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
ऐसी ही एक कार्रवाई धौलपुर आगार की बस में निरीक्षण के दौरान 38 यात्री बिना टिकट पाए गए। बस में बिना टिकट यात्री मिलने को प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने गंभीर मामला मानते हुए धौलपुर आगार के मुख्य प्रबंधक एवं प्रबंधक (यातायात) के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार्जशीट थमाई है।
वहीं आगार क्षेत्र के निरीक्षक को भी निलंबित किया गया है। साथ ही बस सारथी के विरुद्ध निगम की धनराशि का गबन करने और मशीन लेकर भाग जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस पूरे मामले की वीडियो ग्राफी भी करवाई गई थी।
Updated on:
12 Nov 2024 09:39 pm
Published on:
12 Nov 2024 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
