Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौंकाने वाला खुलासा: रोडवेज बस में मिले 38 यात्री बिना टिकट, बस सारथी मशीन लेकर भागा

साथ ही बस सारथी के विरुद्ध निगम की धनराशि का गबन करने और मशीन लेकर भाग जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan roadways bus

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से निगम मुख्यालय द्वारा बसों का सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गड़बडिय़ां पाई जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।


ऐसी ही एक कार्रवाई धौलपुर आगार की बस में निरीक्षण के दौरान 38 यात्री बिना टिकट पाए गए। बस में बिना टिकट यात्री मिलने को प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने गंभीर मामला मानते हुए धौलपुर आगार के मुख्य प्रबंधक एवं प्रबंधक (यातायात) के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार्जशीट थमाई है।

यह भी पढ़ें: Strike Ban: राजस्थान सरकार का सख्त आदेश, आगामी 6 माह तक इन सेवाओं में हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध

वहीं आगार क्षेत्र के निरीक्षक को भी निलंबित किया गया है। साथ ही बस सारथी के विरुद्ध निगम की धनराशि का गबन करने और मशीन लेकर भाग जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस पूरे मामले की वीडियो ग्राफी भी करवाई गई थी।


यह भी पढ़ें: भात में जा रहे थे, ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 महिलाओं की मौत, 15 घायल, मातम में बदला खुशी का माहौल

यह भी पढ़ें: Public Holiday: 14, 15, 16 व 17 नवम्बर को लगातार चार दिन रहेंगे अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद