
धौलपुर/बाड़ी। पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की ओर से सोशल मीडिया पर पहले जारी किए गए वीडियो पर हुआ बवाल अभी थमा भी नहीं था कि जगन ने मंगलवार रात को फिर से दो वीडियो वायरल कर दिए। इसमें सीधे बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को चुनौती देते हुए दिखाई दिया। बोला, प्रशासन को दो घंटे के लिए हटा दो, फिर वह आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार है।
इसके जवाब में विधायक ने कहा है कि उन्होंने कोई पुलिस सुरक्षा नहीं ले रखी है। जगन जब चाहे आ जाए। उन्होंने कहा कि वे जगन में इतना पीतल भर देंगे कि पोस्टमार्टम करने वाला चिकित्सक भी ये कहेगा कि शरीर पर एकाध इंच जगह तो छोड़ देते। विधायक मलिंगा के समर्थन में गुरुवार को मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के सुमावली विधायक अजबसिंह कुशवाह और दिमनी विधायक रवीन्द्र सिंह तोमर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बाड़ी पहुंचे।
गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से जगन और उसके परिवार द्वारा वनक्षेत्र में करीब 60 बीघा जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, पुलिस की ओर से जगन की गिरफ्तारी के लिए उस पर इनाम घोषित किया गया है। जिला पुलिस की ओर से पांच हजार और रेंज की ओर से दस हजार रुपए का इनाम पूर्व दस्यु पर घोषित किया गया है। पुलिस की ओर से जगन की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं।
Published on:
27 Jan 2022 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
