23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने वायरल किए धमकी भरे वीडियो, विधायक बोले-पीतल भर दूंगा, देखें वीडियो

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की ओर से सोशल मीडिया पर पहले जारी किए गए वीडियो पर हुआ बवाल अभी थमा भी नहीं था कि जगन ने फिर से दो वीडियो वायरल कर दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
jagan gurjar and mla giriraj singh malinga

धौलपुर/बाड़ी। पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की ओर से सोशल मीडिया पर पहले जारी किए गए वीडियो पर हुआ बवाल अभी थमा भी नहीं था कि जगन ने मंगलवार रात को फिर से दो वीडियो वायरल कर दिए। इसमें सीधे बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को चुनौती देते हुए दिखाई दिया। बोला, प्रशासन को दो घंटे के लिए हटा दो, फिर वह आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार है।

इसके जवाब में विधायक ने कहा है कि उन्होंने कोई पुलिस सुरक्षा नहीं ले रखी है। जगन जब चाहे आ जाए। उन्होंने कहा कि वे जगन में इतना पीतल भर देंगे कि पोस्टमार्टम करने वाला चिकित्सक भी ये कहेगा कि शरीर पर एकाध इंच जगह तो छोड़ देते। विधायक मलिंगा के समर्थन में गुरुवार को मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के सुमावली विधायक अजबसिंह कुशवाह और दिमनी विधायक रवीन्द्र सिंह तोमर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बाड़ी पहुंचे।

यह भी पढ़ें ः पुलिस खाक छान रही बीहड़ों की, जगन गुर्जर रजाई में बैठकर वायरल कर रहा वीडियो..... देखें वायरल वीडियो

गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से जगन और उसके परिवार द्वारा वनक्षेत्र में करीब 60 बीघा जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, पुलिस की ओर से जगन की गिरफ्तारी के लिए उस पर इनाम घोषित किया गया है। जिला पुलिस की ओर से पांच हजार और रेंज की ओर से दस हजार रुपए का इनाम पूर्व दस्यु पर घोषित किया गया है। पुलिस की ओर से जगन की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं।

यह भी पढें ः जगन के गुर्गों ने एमपी सीमा में पीछा कर ट्रक पर दागी गोलियां, कहा नहीं चलने देंगे जाती विशेष की गाड़ियां..देखें वीडियो