
coupledcoupled
मनियां। थाना क्षेत्र के गांव झांड़े का पुरा स्थित पार्वती नदी के बेहड़ में बुधवार सुबह युवक-युवती ने फंदा लगाकर लटके मिले। सूचना मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त करते हुए शव को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का बता रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
मनियां थाना प्रभारी मान सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि गांव झांड़े का पुरा स्थित पार्वती नदी के बेहड़ में पेड़ पर युवक-युवती का शव लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतार कर स्थानीय लोगों से शिनाख्तगी कराई। इस दौरान मृतक युवती की पहचान गांव झांडे का पुरा निवासी रीना (20) व युवक की गांव पतिराम का पुरा हाल गांव झांडे का पुरा निवासी मनोज कुमार कुश्वाह के रूप में की गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवती की करीब 15 दिन बाद शादी होने वाली थी और प्रेम प्रसंग के चलते युवक के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक के परिजन से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य पहलूओं पर जानकारी जुटाई।
शिक्षक की जिंदगी को रौंद गई तेज रफ्तार लग्जरी कार , देखिए हादसे का खौफनाक वीडियो
Published on:
28 Feb 2018 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
