2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ पर फंदे से लटके मिले युवक-युवती, 15 दिन बाद युवती की होने वाली थी शादी

थाना क्षेत्र के गांव झांड़े का पुरा स्थित पार्वती नदी के बेहड़ में बुधवार सुबह युवक-युवती ने फंदा लगाकर लटके मिले।

2 min read
Google source verification
suicide in dholpur

coupledcoupled

मनियां। थाना क्षेत्र के गांव झांड़े का पुरा स्थित पार्वती नदी के बेहड़ में बुधवार सुबह युवक-युवती ने फंदा लगाकर लटके मिले। सूचना मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त करते हुए शव को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का बता रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देख भड़का पति, जानवरों की तरह बांधा खूंटे से

मनियां थाना प्रभारी मान सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि गांव झांड़े का पुरा स्थित पार्वती नदी के बेहड़ में पेड़ पर युवक-युवती का शव लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतार कर स्थानीय लोगों से शिनाख्तगी कराई। इस दौरान मृतक युवती की पहचान गांव झांडे का पुरा निवासी रीना (20) व युवक की गांव पतिराम का पुरा हाल गांव झांडे का पुरा निवासी मनोज कुमार कुश्वाह के रूप में की गई।

खौफनाक घटना: 6 माह के बेटे को रस्सी के फंदे पर लटकाने के बाद खुद भी झूल गई मां

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवती की करीब 15 दिन बाद शादी होने वाली थी और प्रेम प्रसंग के चलते युवक के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक के परिजन से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य पहलूओं पर जानकारी जुटाई।

आनन्दपाल के भाई सहित 11 बरी, 4 दोषी, बहुचर्चित जीवन गोदारा हत्याकांड में 12 साल बाद आया फैसला

शिक्षक की जिंदगी को रौंद गई तेज रफ्तार लग्जरी कार , देखिए हादसे का खौफनाक वीडियो

बाप-बेटे से थे अवैध संबंध, पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

ब्यावर हादसा: दुल्हन ने ससुराल के बजाय बुआ सास के घर जाकर निभाई रस्म, चचेरी बहन के फेरों की भी औपचारिकता