
तीन दिन बंद रहेंगे मचकुण्ड के फव्वारे धार्मिक आयोजनों पर रोक
तीन दिन बंद रहेंगे मचकुण्ड के फव्वारे धार्मिक आयोजनों पर रोक
जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने जारी किए आदेश
धौलपुर. कोविड संक्रमण के चलते जिले में सभी धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है। किसी भी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थान पर भीड़ भाड़ एवं आयोजन करने की अनुमति नहीं होगी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में आगामी दिवसों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेलों, धार्मिक, बड़े सामूहिक आयोजन जैसे देवछठ मचकुण्ड मेला, गणेश चतुर्थी, पहाड़ वाले बाबा का मेला, शरद मेला आदि होंगे। जिसमें जिले के व अन्य राज्यों के व्यक्ति एवं श्रद्धालु शामिल होते है। जिसके कारण जिले में कोरोना फैलने की अधिक संभावना है। इसलिए जिले व उसकी सीमा में लगे हुए जिलों व राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मेलों को स्थगित कर दिया गया है। वहीं मचकुंड पर फव्वारे व लाइटिंग 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक बंद रहेगी।
Published on:
10 Sept 2021 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
