11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: रक्षाबंधन से ठीक पहले यहां अचानक राजस्थान रोडवेज बसें बंद होने से परेशान लोग

रक्षाबंधन के त्योहार से ठीक पहले अचानक दो बसों के बंद करने से इन मार्गों पर रोडवेज सेवाएं बंद होने से यात्री परेशान दिखे। परेशान लोगों ने राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर इसको लेकर खासी नाराजगी जताई।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Roadways

राजाखेड़ा. राजाखेडा से धौलपुर एवं आगरा मार्ग पर रक्षाबंधन के त्योहार से ठीक पहले अचानक दो बसों के बंद करने से इन मार्गों पर रोडवेज सेवाएं बंद होने से यात्री परेशान दिखे। परेशान लोगों ने राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर इसको लेकर खासी नाराजगी जताई। साथ ही बंद की गई रोडवेज बसों की सेवाओं को तत्काल बहाल करने की मांग की है।

राजाखेड़ा-आगरा और धौलपुर मार्ग पर रोडवेज की बसें शटल सेवाओं की तरह चलाई जाती है जिससे दिनभर इस मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनी रहती है। लेकिन रक्षाबंधन जैसे प्रमुख त्योहार से ठीक पहले रोडवेज ने दो बसों को इस मार्ग से अचानक हटा लिया है। जिससे आगरा मार्ग पर प्रात: 8.15 बजे, 9 बजे, दोपहर 12 बजे, 12.30 बजे, अपराह्न 4.15 तथा आगरा से राजाखेड़ा के लिए 10.15 बजे, 11 बजे, 1.30 बजे की सेवाएं बंद हो गई है। वहीं धौलपुर से राजखेड़ा के लिए शाम 6 बजे और राजाखेड़ा से धौलपुर अपराह्न 3.15 की सेवा बंद कर दी है।

लोगों का कहना है कि राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर सरकारी कर्मचारी, न्यायालय के काम से जाने वाले लोग, जिला मुख्यालय पर सरकारी कार्यों से जाने वाले, विद्यार्थी इत्यादि सफर करते हैं। अब ये सभी निजी बसों व डग्गेमार वाहनों में खतरनाक सफर करने को मजबूर होंगे। वहीं उपखंड का सारा आर्थिक और सामाजिक रिश्ता आगरा जिले से होने के कारण दिनभर व्यापारी व रिश्तेदारियों में लोगों का आना जाना बना रहता है। आरोप है कि बारिश के कारण सवारियों का आवागमन वर्तमान के दिनों में कम हुआ है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि रोडवेज की बसों को इस प्रकार बन्द कर दिया जाएग।

डग्गेमार वाहनों को मिलेगा बढ़ावा

लोगों ने बताया कि आगरा और धोलपुर मार्ग पर अवैध रूप से बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा ओर वैन संचालित हैं। जो खतरनाक तरीके से लोगों का जीवन खतरे में डालकर सफर करवा रहे हैं।