
धौलपुर/पत्रिका। Famous Shiv Mandir In Rajasthan: सैंपऊ कस्बे का ऐतिहासिक महादेव मंदिर न केवल जन-जन की आस्था का केंद्र हैं, बल्कि देश भर में भव्यता और नक्काशी का अद्भुत नमूना हैं। यह मौर्य कालीन स्थापत्य कला का जीवंत उदाहरण है। इनको राम रामेश्वर भी कहा जाता है। कस्बे से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर महाराजा भगवंत सिंह और उनके संरक्षक कन्हैयालाल राजधर की धार्मिक आस्था का परिचय है। मंदिर में स्थापित स्वयंभू शिवलिंग करीब सात सौ वर्ष पुराना होने का दावा है। भूतल से करीब आठ फीट ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर चश्मा भव्य और किलेनुमा तीन प्रवेश द्वार है और बीस सीढिय़ां चढ़ कर मंदिर में प्रवेश होता है। पचास गुणा साठ फीट लम्बे चौड़े चौक में तीन विशाल बारहदरी बनी हैं। इन दीवारों में धौलपुर के लाल पत्थर का उपयोग किया गया है। चौक के बीच मे अष्टकोण की आकृति मे बने शिवालय मे पौराणिक शिवलिंग स्थापित है। शिवालय के आठ द्वार है। शिखर बंध मंदिर चौक से 42 फीट और भूतल से 50 फीट ऊंचा है। शिवलिंग भी चौक से आठ फीट नीचे भूतल तक है। गुफानुमा द्वार से भूतल तक शिवलिंग के निकट जाने का रास्ता भी है। भूतल से मंदिर चार मंजिला तक स्थित है|
रामेश्वरम के नाम से भी विख्यात ऐतिहासिक शिव मंदिर
सैंपऊ महादेव मंदिर को रामरामेश्वर भी कहा जाता है। बताते है कि मुनि विश्वामित्र के साथ भ्रमण पर आए भगवान श्री राम ने पूजा अर्चना के लिए इस शिवलिंग की स्थापना की थी। कालांतर में यह नीचे दब गया और ऊपर झाड़ व वनस्पतियां उग गई। श्याम रतन पुरी ने जब यहां खुदाई की तब यह शिवलिंग बाहर निकला। पंडित लोकेश शर्मा ने बताया कि यहां सावन और फाल्गुन मास में मेला रहता है। दीपदान, बेलपत्र के साथ विशेष प्रकार की पूजा भी की जाती है शिवलिंग 1 साल में तीन बार रंग बदलता है। यूपी, एमपी सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिए आते हैं।
मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने पर रोष
महादेव मंदिर पर मूल स्वरूप से छेड़छाड़ को लेकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। श्रद्धालुओं ने बताया के मंदिर के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर मंदिर की भव्यता को ग्रहण लगा दिया है। जिससे राजस्थान के अलावा अन्य राज्य से भी आने वाले श्रद्धालु मंदिर के ऊपर चढकऱ भी मंदिर की भव्यता को निहारते थे। लेकिन मंदिर की छतरी टीन शेड डलवाने से मंदिर की भव्यता को ग्रहण लग रहा है। देवस्थान विभाग की अनदेखी के चलते श्रद्धालुओं में रोष है।
30 युवाओं की टीम आज चढ़ाएगी पहली डाक कांवड़
ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सैपऊ कस्बे क्षेत्र की पहली डाक कांवड़ चढ़ाने के लिए 30 युवाओं की टीम रविवार को डाक कांवड़ लेने के लिए रवाना हुई। सुबह ऐतिहासिक शिव मंदिर पर भोले बाबा के दर्शन के बाद 30 युवकों की टीम कावड़ के लिए रवाना हुई कांवडिय़ा श्यामू परमार ने बताया डाक कावड़ कचला घाट से भरकर सोमवार सुबह तक ऐतिहासिक शिव मंदिर पर पहुंचेगी, जहां गंगाजल से स्वयंभू शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा।
Published on:
24 Jul 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
