6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

परचून दुकान पर सामान लेने गया अधेड़, बाइक से 50 हजार पार……देखें वीडियो

- बैंक से निकालकर पहुंचा था दुकान पर - सीसीटीवी में रुपए लेकर भागता दिखा एक युवक धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके के हलवाई खाने में एक परचून की दुकान पर सामान लेने आए अधेड़ की बाइक से 50 हजार रुपए से भरा बैग पार हो गया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पास में ही मौजूद निहालगंज चौकी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है

2 min read
Google source verification
The middle-aged went to the grocery shop to get goods, crossed 50 thousand by bike......Watch video

परचून दुकान पर सामान लेने गया अधेड़, बाइक से 50 हजार पार......देखें वीडियो

परचून दुकान पर सामान लेने गया अधेड़, बाइक से 50 हजार पार......देखें वीडियो

- बैंक से निकालकर पहुंचा था दुकान पर

- सीसीटीवी में रुपए लेकर भागता दिखा एक युवक

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके के हलवाई खाने में एक परचून की दुकान पर सामान लेने आए अधेड़ की बाइक से 50 हजार रुपए से भरा बैग पार हो गया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पास में ही मौजूद निहालगंज चौकी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है जिसमे एक युवक बाइक से पैसे लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है। जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। बरा गांव निवासी जगदीश त्यागी ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने गांव से बैंक आया था। यहां से उसने 50 हजार रुपए निकाले। इसके बाद वह हलवाई खाने में परचून का सामान लेने के लिए गया। यहां वह अपनी बाइक को बाहर रखकर दुकान पर सामान लेने चला गया। इसी दौरान एक युवक पीछे से आया और बाइक की डिग्गी में रखे पैसे को निकालकर से फरार हो गया। वापस आने पर उसे पैसे गायब होने का पता चला तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद इसकी सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। इनमें एक युवक पैसे लेकर भागता भी दिख रहा है। पुलिस इस युवक के बारे में पता करने में लगी है।

बैंक से ही लग गया था पीछे

अंदेशा जताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक बैंक से ही अधेड़ के पीछे लग गया था। बैंक से पैसे निकालने के बाद अधेड़ सामान लेने में लग गया। उसने पैसे बाइक की डिक्की में ही छोड़ दिए। अधेड़ की लापरवाही का फायदा उठा युवक पैसे लेकर फरार हो गया।