
- ज्यादातर सडक़ों पर गड्ढे, वाहन तो दूर पैदल चलना हो रहा मुश्किल
धौलपुर. शहर में सडक़ों की हो रही दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। अधिकतर सडक़ों पर गड्ढे हो रहे हैं और दुपहिया वाहन भी चलाना मुश्किल हो रहा है। वहीं, दीपावली के त्योहार पर किया पेचवर्क भी कुछ दिन में ही जवाब दे गया। शहर में गुलाब बाग से स्टेशन जाने वाली रोड हो या फिर जगन चौराहे से पुराने अस्पताल की सडक़ हो, इन सडक़ों की हालत खराब हो चुकी है। सीसी सडक़ों से गिट्टियां बाहर निकल चुकी हैं और ऑटो व ई-रिक्शा में सफर करने वाले यात्री दर्द से जूझ रहे हैं। हालत वाहन सवार यात्रियों को गड्ढों से वाहन के पलटने की आशंका बनी रहती है। उधर, सडक़ों की दशा सुधारने को लेकर शहरी सरकारी का कहना है कि ज्यादातर सडक़ें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है, परिषद पर तो केवल गली-मोहल्ले की सडक़ों का निर्माण की जिम्मेदारी है।
बजट मिला पर निर्माण नहीं हुआ शुरू
वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग को शहर की दो सडक़ें निर्माण के लिए गत दिनों 1.80 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ हो चुका है। इस राशि से शहर के गुलाब बाग चौरहो से स्टेशन रोड तक नई सडक़ बनानी है। इसी तरह दूसरी सडक़ शहर के वाटरवक्र्स चौराहे से मचकुण्ड की है। लेकिन अभी तक दोनों की सडक़ों पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
गड्ढों से निकलना हो रहा मुश्किल
बता दें कि शहर में ज्यादातर सडक़ों की हालत खराब है। इसमें गौरव पथ की भी सडक़ शामिल है। सडक़ों पर हो रहे गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सडक़ों की खस्ताहालत से दुपहिया वाहन मुश्किल से 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल पा रहा है
जेल रोड पर सडक़ गायब, गड्ढे बचे
रेलवे स्टेशन रोड से जेल फाटक की तरफ जाने वाली सडक़ तो लम्बे समय से खस्ताहाल है। इस सडक़ से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। विशेषकर पुराने शहर की तरफ जाने वाले लोग इसी सडक़ का इस्तेमाल करते हैं। सडक़ी हालत ये है कि बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं और मिट्टी बाहर निकल आई है। बारिश के दिनों में तो यहां से निकलना पूरी तरह बंद हो गया था। इसी तरह हरदेव नगर, जगन चौराहा, भामतीपुरा, गडरपुरा, ग्रांडील, दशहरा रोड, तलैया समेत अन्य सडक़ों की हालत खस्ता बनी हुई है।
- शहर की कुछ सडक़ों की मरम्मत और निर्माण के लिए प्रस्ताव भिजवाएं हैं। इनकी स्वीकृति मिलने का इतंजार है। शहर में ज्यादातर बड़ी सडक़ें पीडब्ल्यूडी में आती हैं।
- अशोक शर्मा, आयुक्त, नगर परिषद धौलपुर
Published on:
10 Feb 2025 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
