
धौलपुर। सैंपऊ राज मार्ग पर भागीरथ पुरा गांव के पास देर शाम अचानक एक कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों ही घायल युवकों को जिला चिकित्सालय पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ही युवकों की रास्ते में ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक नगला दानी निवासी दोनों युवक दयावान और वीरेंद्र जो कि रिश्ते में चचेरे भाई है। धौलपुर किसी काम से आए हुए थे। जहां से वापस अपने गांव जा रहे तभी अचानक जगन कोल्ड स्टोर के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों ही युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए पचगांव चौकी पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा था तभी अचानक रास्ते मे दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पंचगांव चौकी पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मामले की सूचना परिजनों को भी दी।
सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दरअसल मृतक युवक वीरेंद्र की 15 दिन पहले ही शादी हुई थी। सदर थाना पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
Published on:
08 Feb 2020 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
