scriptसोशल मीडिया के सिरमौर युवाओं ने यह क्या कर डाला | What did the heads of the social media do? | Patrika News

सोशल मीडिया के सिरमौर युवाओं ने यह क्या कर डाला

locationधौलपुरPublished: May 08, 2019 11:35:02 am

Submitted by:

Mahesh gupta

युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सिरमौर माना जाता है। साथ ही सबसे अधिक जागरूक होने का तमगा भी लगा हुआ है। पूरे सोशल मीडिया पर मतदान करने का संदेश देने तथा प्रचार-प्रसार में जुटी युवा शक्ति विधानसभा चुनाव 2018 के उलट धौलपुर जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान में कमजोर रही।

dholpur news dholpur

सोशल मीडिया के सिरमौर युवाओं ने यह क्या कर डाला

सोशल मीडिया के सिरमौर युवाओं ने यह क्या कर डाला
जागरूक होने का तमगा, मतदान में रहे कमजोर
धौलपुर. युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सिरमौर माना जाता है। साथ ही सबसे अधिक जागरूक होने का तमगा भी लगा हुआ है। पूरे सोशल मीडिया पर मतदान करने का संदेश देने तथा प्रचार-प्रसार में जुटी युवा शक्ति विधानसभा चुनाव 2018 के उलट धौलपुर जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान में कमजोर रही। जैसा उत्साह विधानसभा चुनाव में जिले के युवाओं ने दिखाया, उतना इस चुनाव में दिखाई नहीं दिया। आंकड़ों से तो यही साबित हो रहा है। विधानसभा चुनाव में राजाखेड़ा क्षेत्र में जहां 18 से 19 वर्ष के 9485 नवमतदाताओं ने भागीदारी निभाई थी तो इस बार आधे से कम 4044 युवाओं ने ही मत डाले। वहीं 20 से 25 वर्ष के 24 हजार 917 ने मत डाले थे, जबकि इस बार 20559 ने ही मतदान किया। वर्ष 2018 में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के 12 हजार 963 नव मतदाताओं ने मत डाले, जबकि लोकसभा चुनाव में 4801 ने ही मतदान किया। वहीं 20 से 25 वर्ष के 36 हजार 431 मतदाताओं ने मत डाले तो लोकसभा चुनाव में यह घटकर23134 ही रह गया। इसी प्रकार धौलपुर में वर्ष 2018 में 7 हजार 684 नव मतदाताओं ने मत डाले, जबकि लोकसभा चुनाव में 3454 ने ही मतदान किया। 20 से 25 वर्ष के 26 हजार 569 मतदाताओं ने विधानसभा में मत डाले थे, तो अब 20970 ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बसेड़ी में भी नव मतदाता 4113 तथा 20 से
25 वर्ष तक 19946 युवाओं ने मत डाले।
दिव्यांगों ने निभाई जिम्मेदारी
मतदान के दौरान दिव्यांगों ने भी लोकतंत्र का पर्व मनाया। इस दौरान धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में डमी ब्रेली से जहां एक ने मतदान किया, वहीं ब्रेली व सहयोगी के माध्यम से एक ने भी मत नहीं डाला। लेकिन सहयोग से 39 ने, 8 बधिर, 47 लोकोमोटर तथा 24 अन्य दिव्यांगों ने मत डाले। इसी प्रकार राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में डमी ब्रेली से जहां 10 ने मतदान किया, वहीं सहयोगी के माध्यम से 120 जनों ने मत डाले। ब्रेली व सहयोग दोनों के उपयोग से 12 तथा 06 बधिर, 104 लोकोमोटर तथा 93 अन्य दिव्यांगों ने मत डाले। बाड़ी में डमी बेली से 3, सहयोग से 81, ब्रेली व सहयोग से 0, 06 बधिर, 58 लोकोमोटर तथा 32 अन्य दिव्यांगों ने मत का प्रयोग किया। बसेड़ी में डमी बेली से 7, सहयोग से 38, ब्रेली व सहयोग से 5, 05 बधिर, 47 लोकोमोटर तथा 24 अन्य दिव्यांगों ने मत का प्रयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो