scriptएनीमिया, माहवारी की समस्या और चमकती त्वचा के लिए करें इस चीज सेवन | eat sugar beet for Anemia, menstrual problems and glowing skin | Patrika News

एनीमिया, माहवारी की समस्या और चमकती त्वचा के लिए करें इस चीज सेवन

locationजयपुरPublished: Feb 14, 2019 05:24:51 pm

चकुंदर में कार्बोहाइड्रेट होता है जो शरीर से आलस और थकान को दूर कर एनर्जी देता है।

eat-sugar-beet-for-anemia-menstrual-problems-and-glowing-skin

चकुंदर में कार्बोहाइड्रेट होता है जो शरीर से आलस और थकान को दूर कर एनर्जी देता है।

चुकंदर में फॉस्फोरस, क्लोरीन, आयोडीन, आयरन और विटामिन होते हैं। इसे खाने से हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है। इसमें मौजूद एंटीआक्सीडेंट शरीर को रोगों से बचाते हैं।

चकुंदर में कार्बोहाइड्रेट होता है जो शरीर से आलस और थकान को दूर कर एनर्जी देता है।
इसमें नाइट्रेट नामक तत्व होता है जो रक्त के दबाव और दिल से जुड़ी समस्याओं को कम करता है।
चुकंदर खाने से खून साफ होकर त्वचा में चमक आती है।

इसमें आयरन काफी ज्यादा मात्रा में होता है। यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कर एनीमिया की समस्या नहीं होने देता।
जिन महिलाओं को माहवारी से संबंधित समस्याएं हों, वे रोजाना एक गिलास चुकंदर का जूस पी सकती हैं।

रोजाना एक गिलास चुकंदर, गाजर, पालक, आंवला और सेब से बना मिक्स जूस पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है।
चुकंदर को नियमित खाने से कब्ज और बवासीर जैसे पेट संबंधी रोगों में लाभ होता है।
इसे आप सलाद या सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो