1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Workout in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में वर्कआउट के समय बरतें ये सावधानी, मिलेंगे अच्छे परिणाम

Workout in Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान वर्कआउट कर रही हैं तो काफी सावधानी से इसे करने की जरूरत होती है। इस दौरान वर्कआउट से शरीर को कई तरह से फायदा होता है। जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान वर्कआउट करते समय किन बातों का रखें ध्यान....

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jun 18, 2021

diet and fitness

Workout in Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान वर्कआउट कर रही हैं तो काफी सावधानी से इसे करने की जरूरत होती है। इस दौरान वर्कआउट से शरीर को कई तरह से फायदा होता है। जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान वर्कआउट करते समय किन बातों का रखें ध्यान....

कुछ तरल पदार्थ जरूर लें
वर्कआउट से पहले कुछ तरल पदार्थ जरूर लें, चाहे प्यास हो या न हो। कुछ लिक्विड लेने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। वर्कआउट के बाद भी कुछ पीना न भूलें। पसीना बहने से जो तरल पदार्थ घट गए हैं, उनकी पूर्ति करना भी न भूलें।

Read More: जीवन का आनंद लेना है तो सुबह जल्दी उठने की ऐसे डालें आदत

हल्के स्नैक्स लें
हल्के-फुल्के स्नैक्स लें। व्यायाम से कुछ समय पहले थोड़ा खा सकती हैं। यदि आप ज्यादा कैलोरी बर्न कर रही हैं तब तो यह और भी जरूरी हो जाता है।

टेम्प्रेचर का रखें ध्यान
अधिक तापमान में कोई व्यायाम न करें, जिससे आपके शरीर का तापमान और अधिक बढ़ जाए। सोना, स्टीम रूम, व हॉट टब से दूर रहें। जब तापमान अधिक हो जाए तो ठंडी जगह या एसी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि वर्कआउट के इदौरान ढीले कपड़े पहनें, जिन्हें पहनकर आसानी से सांस ली जा सकेगी। पैंरों पर भी ध्यान दें, ऐसे जूते लें, जो वर्कआउट के लिए उपयुक्त हों।

Read More: फिट रहने के लिए महिलाओं और पुरुषों को रोज लेनी चाहिए इतनी कैलोरी

सही जगह का करें चुनाव
वर्कआउट के लिए लकड़ी या कारपेटयुक्त फर्श चुनें। ढलान वाले हिस्सों से दूर रहें क्योंकि गिरते ही सबसे पहले पेट पर चोट आ सकती है। ऐसा कोई भी खेल न खेलें, जिसे आप पहली बार खेल रही हों या जिससे चोट आने की संभावना हो। इस समय स्कूवा डाइविंग जैसे खेलों के बारे में तो बिल्कुल न सोचें। चौथे महीने के बाद पीठ के बल लेटकर व्यायाम न करें। ऐसी कोई भी गतिविधि न करें जिससे शरीर के किसी भी हिस्से में चोट पहुंचे।

अचानक लगने वाले झटके या सदमे से भी नुकसान हो सकता है। शरीर की लचक बनाए रखें। खतरनाक तरीके से उठने-बैठने से बचें।

Read More: डिप्रेशन के यह लक्षण नजर आने पर तुरंत करें घरेलू उपाय