
अघोषित बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने कर दिया चकाजाम, देखें वीडियो
डिंडोरी। जिले के करौंदी गांव में ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर चकाजाम कर दिया। ग्रामीणों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर आक्रोश है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण इलाकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है भीषण गर्मी में भी उन्हें बिजली से वंचित रखा जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मध्यप्रदेश में नई सरकार आने के बाद से बिजली का रोना है।
वाहनों की कतारे सड़कों पर लग गई
लगभग पौने दो घंटे चले जाम के बाद वाहनों की कतारे सड़कों पर लग गई। यह सूचना पाकर अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और समझाइश दी लेकिन ग्रामीण नहीं माने उन्होंने कहा कि पहले बिजली की सप्लाई चालू करवाइये। इसके बाद बिजली सप्लाई शुरू कराया और सुचारू रूप से बिजली जारी रहने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चकाजाम समाप्त कर दिया।
कर रहे हैं भेदभाव
ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारी गांव के साथ भेदभाव कर रहे हैं। गांव में कब बिजली आती है और कब जाती है किसी को पता तक नहीं चलता है। हालत यह है कि बिजली गुल रहने के चलते फसलों की सिंचाई तक नहीं हो पा रही है। जब से नई सरकार आई है तब से यह दिक्कत है। यह भी पढ़ें-छात्राओं के लिए होम साइंस का सपना अधूरा, कॉलेज के अभाव में प्रत्येक वर्ष हजारों छात्राएं शिक्षा से होती है वंचित
Published on:
16 Jun 2019 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
