30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सीएम शिवराज का नाम लेकर उमा भारती ने दी चेतावनी, मच गई खलबली

शराबबंदी अभियान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में पूर्व सीएम उमा भारती...। इस बार सीएम का नाम लेकर दे दी चेतावनी...।

2 min read
Google source verification
uma-01.png

डिंडौरी। मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर एक बार फिर खलबली मचा दी। अमरकंटक से डिंडौरी आई उमा भारती ने शुक्रवार को सुबह एक बार फिर प्रशासन से लेकर सरकार को टेंशन में डाल दिया है। उमा भारती ने यहां खुली एक शराब दुकान का विरोध करते हुए कहा कि मुझे पता लगा है कि शिवराजजी ने भी इन दुकानों को बंद करने के लिए निर्देश दिए थे, फिर भी दुकानें सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते धड़ल्ले से चल रही है। उमा ने प्रशासन को चेतावनी भी दे डाली कि दुकान को तुरंत हटा दें, नहीं तो मैं दोबारा आऊंगी।

उमा भारती शुक्रवार को एक बार फिर एक्शन में नजर आई। वे डिंडोरी जिले के शाहपुर की एक शराब दुकान पर अचानक पहुच गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वे शराब दुकानों पर गुस्सा होती नजर आ रही हैं। उन्होंने वहीं सभी बातें ट्वीट पर भी कही है।

यहां देखें VIDEO

उमा ने कहा है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर शिवराज जी के साथ भोपाल में नशा विरोधी जो सरकारी कार्यक्रम हुआ उसके बाद जब मैंने बहुत ही अनैतिक कुछ दुकानों को बंद कराने की चेष्टा की तो थोड़े समय के लिए बंद होकर वह फिर खुल गईं क्योंकि उन्हें कोर्ट से स्टे मिल गया। स्टे का आधार था कि देशी एवं विदेशी शराब की दुकानों एवं अहातों के लिए उनको सरकार की नीति के अनुसार लाइसेंस मिला हुआ है।

उमा ने कहा कि 1 अप्रैल 2022 से लागू हुई शराब नीति में बहुत खामियां हैं लेकिन मैं प्रतीक्षा कर रही थी कि हम सबसे परामर्श के बाद नई शराब नीति लागू होगी तो सब खामियां ठीक हो जाएंगी। जब मैं शाहपुरा, डिंडोरी से आज निकल रही थी तब पता लगा कि वर्तमान की शराब नीति का उल्लंघन करते हुए भी यहां नर्मदा जी के तटीय कस्बों एवं शहरों में भी देशी विदेशी शराब की दुकानें खुली हैं।

उमा भारती ने कहा कि मुझे पता लगा कि शिवराज जी ने भी इन दुकानों को बंद करने के लिए निर्देश दिए थे फिर भी दुकानें सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते धड़ल्ले से चल रही हैं। इसलिए अब मैं आशंकित हूं कि हम सबसे परामर्श के बाद जो नई शराब नीति बनेगी तो क्या वह लागू हो पाएगी? यह गहन चिंता का विषय है। प्रभावी कौन है? सरकार, जनता का हित या शराब माफिया। इस सवाल का उत्तर शायद जल्दी ही आप सब मुझे बता देंगे।

इसे हटवाने के लिए फिर आउंगी

भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि यहां बीच शहर में खुली शराब की दुकान हटाने का संकल्प लिया। वो बोलीं, ‘इसे हटवाने के लिए मैं सारे काम छोड़कर आऊंगी.’ उमा ने कहा कि सामने तिरंगा फहरा रहा है, 50 मीटर के दायरे में स्कूल है। सभी जगह शराब दुकान खोलने में नियमों का उल्लंघन हो रहा है। उमा ने कहा कि यह दुकान हर हालत में बंद हो जानी चाहिए, नहीं तो मैं खुद सारे काम छोड़कर यहां आ जाऊंगी।