1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दवाइयों व सर्जरी से ठीक हो जाते हैं मिर्गी के दौरे

मिर्गी कोई बीमारी नहीं है, यह शारीरिक तंत्रिकीय गड़बड़ी (न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर ) का लक्षण है

less than 1 minute read
Google source verification
Epilepsy

दवाइयों व सर्जरी से ठीक हो जाते हैं मिर्गी के दौरे

मिर्गी कोई बीमारी नहीं है। यह शारीरिक तंत्रिकीय गड़बड़ी (न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर ) का लक्षण है। मस्तिष्क की कोशिकाएं एक साथ मिलकर कार्य करती हैं और विद्युत संकेतों के माध्यम से परस्पर संपर्क में रहती हैं। कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि किसी कोशिका समूह से असाधारण मात्रा में विद्युत प्रवाह पैदा होता है, जिससे दौरा पड़ता है।

मिर्गी रोग के कारण क्या हैं ?
मिर्गी को दो भागों में बांटा गया है। प्राथमिक मिर्गी और द्वितीयक मिर्गी। प्राथमिक मिर्गी में या तो कारण पता नहीं होता या फिर मिर्गी का इतिहास पारिवारिक होता है। कारण अज्ञात होने के कारण इसे इथियोपिक या अज्ञात हेतुक भी कहा जाता है। यह पाया गया है कि यदि माता-पिता में किसी को मिर्गी है तो उनकी होने वाली संतान में मिर्गी की आशंका 2.5 प्रतिशत होती है। द्वितीयक मिर्गी के कई कारण हैं सेरेब्रल पाल्सी(दिमागी लकवा), सिर में चोट लगना, जन्मजात विकृतियां, मस्तिष्कीय गांठ या रसौली और मस्तिष्कीय संक्रमण।

इस रोग के लक्षण क्या होते हैं?
सामान्य रूप से मिर्गी में आदमी बेहोश हो जाता है। पूरा शरीर अकड़ जाता है। फिर जोर से झटके आने लगते हैं। आंखें ऊपर की ओर खिंच जाती हैं। दांत दब जाते हैं और मुंह से झाग निकलने लगता है।

मिर्गी रोग की जांच व निवारण कैसे सम्भव है?
मिर्गी के लिए कई जांचों जैसे ई. ई. जी, ब्रेन मैपिंग, सी.टी.स्केन, एम. आर. आई., पी.ई.टी. का प्रयोग किया जाता है। इसे नियंत्रित करने के उपायों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की दवाइयों का प्रयोग किया जाता है जो विशेषकर विद्युत प्रवाह को कम करती हैं। इस समस्या का उपचार सर्जरी द्वारा भी किया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

रोग और उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल