scriptHealth Tips: एलर्जी की समस्या से बचने के लिए जरूर आजमाएं ये टिप्स | Health Tips: Try these tips to avoid allergy problem | Patrika News

Health Tips: एलर्जी की समस्या से बचने के लिए जरूर आजमाएं ये टिप्स

Published: Jul 20, 2021 11:14:00 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Health Tips: कुछ लोगों में एलर्जी होने की शारीरिक प्रवृत्ति होती है। उनका इम्यून सिस्टम कुछ खास खाद्य पदार्थों या बाह्य पदार्थों को स्वीकार नहीं करता और जीभ, गले के भीतरी हिस्सा, श्वासनली आदि में सूजन आने लगती है। इनमें बाहर से खुजली या रैशेज नहीं भी हो सकते हैं। कभी-कभी यह स्थिति घातक भी हो सकती है।

health news
Health Tips: कुछ लोगों में एलर्जी होने की शारीरिक प्रवृत्ति होती है। उनका इम्यून सिस्टम कुछ खास खाद्य पदार्थों या बाह्य पदार्थों को स्वीकार नहीं करता और जीभ, गले के भीतरी हिस्सा, श्वासनली आदि में सूजन आने लगती है। इनमें बाहर से खुजली या रैशेज नहीं भी हो सकते हैं। कभी-कभी यह स्थिति घातक भी हो सकती है।
किससे होती है?
आमतौर पर सोयाबीन या उसके प्रोडक्ट, गेंहू से बने खाद्य, बादाम, तरह-तरह के उत्पादों से तैयार फास्ट फूड, समुद्री मछली, केवड़ा या अंडा जैसे कई खाद्य पदार्थों से फूड एलर्जी हो जाती है। किसी दवा के साइड-इफेक्ट, रसायन, स्प्रे, एक्सरे या स्कैन से पहले शरीर में प्रविष्ट कराए जाने वाले कंट्रास्ट, जहरीले कीड़े के काटने आदि से भी इंटरनल एलर्जी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

काली मिर्च सेवन के हैं कई फायदे, माइग्रेन में भी मिलेगी राहत

लक्षण क्या हैं?
हल्की-फुल्की है तो आंख-नाक से पानी, खुजली, उल्टी, पेट व सिर दर्द जैसे साधारण एलर्जी के लक्षण ही दिखेंगे। यदि होंठ, जीभ या मुंह के भीतरी हिस्से में खारिश महसूस हो, तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि इसके प्रभाव से गले और मुंह के भीतरी हिस्से में सूजन आ जाती है। ग्रास या घूंट निकलने में तकलीफ होती है। यह स्थिति ‘ऐनाफाइलेक्सिस’ कहलाती है। बीपी कम हो जाता है, पल्स तेज और सांस की तकलीफ बढज़ाती है।

यह भी पढ़ें

वजन कम करने और अनावश्यक चर्बी को घटाने के लिए जीरे का नियमित करें सेवन

ये बरतें सावधानी
छोटे बच्चे असामान्य व्यवहार करें तो डॉक्टर को दिखाएं ।इलाज से पहले डॉक्टर को बताएं दवा विशेष से एलर्जी की बात ।एलर्जी के मरीज एंटीएलर्जिक टैबलेट व इंजेक्शन साथ रखें।एलर्जी टेस्ट करवाएं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो