scriptअगर आपका बच्चा भी पीसता है दांत तो जानें इसके कारण और इलाज | If your child grinds teeth, Learn about the cause and treatment | Patrika News
रोग और उपचार

अगर आपका बच्चा भी पीसता है दांत तो जानें इसके कारण और इलाज

कई बच्चे नींद में दांत पीसते हैं, डॉक्टरी भाषा में इस आदत को ब्रक्सिज्म कहते हैं। जानिए क्या है इसका कारण और कैसे करें इलाज

Nov 18, 2018 / 01:38 pm

विकास गुप्ता

if-your-child-grinds-teeth-learn-about-the-cause-and-treatment

कई बच्चे नींद में दांत पीसते हैं, डॉक्टरी भाषा में इस आदत को ब्रक्सिज्म कहते हैं।

कई बच्चे नींद में दांत पीसते हैं, डॉक्टरी भाषा में इस आदत को ब्रक्सिज्म कहते हैं।

इसके प्रमुख कारण इस प्रकार हैं –
ऊपर और नीचे के दांत एक-दूसरे पर ठीक से सेट न हो पाना, दांत निकलने वाले हों या बच्चे के कान में दर्द हो रहा हो, बच्चा किसी तनाव या गुस्से में हो, बच्चा घुटन महसूस करता हो या किसी दवा विशेष के साइड इफेक्ट के कारण भी बच्चे मे दांत किटकिटाने या दांत पीसने की समस्या हो सकती है।

दुष्प्रभाव –

दांत पीसने से बच्चे के दांतों की इनैमल लेयर या दांतों को नुकसान पहुंच सकता है। गाल या जीभ कट सकती है, जबड़ों के जोड़, मसूड़ों या चेहरे में दर्द हो सकता है। जोर से दांत पीसने पर दांत टूट कर सांस नली में अटक सकता है।

इलाज –
बच्चे के साथ प्यार से बातें करें और उसे मन की बातें खुलकर कहने दें।
बच्चे को ज्यादा डरा-धमकाकर न रखें उसे रिलैक्स मूड में रहने दें।
उसके सोने का समय निर्धारित करें और सोते वक्त उसे ऐसी चीजें न खिलाएं जिनमें कैफीन हो।
किसी दंत रोग विशेषज्ञ से चेकअप करवाएं।

Home / Health / Disease and Conditions / अगर आपका बच्चा भी पीसता है दांत तो जानें इसके कारण और इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो