20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Liver Cancer Symptoms: लिवर की समस्या में दिख रहे फ्लू जैसे संकेत, तो समझ लें कैंसर का बढ़ रहा खतरा

Flu sign in liver problem: लिवर कि किसी भी तरह की अगर आपको समस्या है और आपको बार-बार फ्लू जैसे लक्षण दिख रहे तो ये लिवर कैंसर का इशारा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ritu Singh

Jun 05, 2022

accumulation_of_water_in_stomach_is_sign_liver_failure.jpg

Liver Problem Symptoms: Flu-signs increasing risk of cancer

लिवर कैंसर के प्रारंभिक चरण में स्पष्ट संकेत और लक्षण नजर नहीं आते। लिवर कैंसर के लक्षण पहचानना मुश्किल होता है। लिवर कैंसर के लक्षण तब नजर आते हैं जो ये सेकेंटरी लेवर पर होता है। तब भी ये आम कैंसर जैसे ही लक्षण होते हैं।

कैंसर उन लोगों में अधिक आम हो सकता है जिन्हें पहले से ही लीवर की बीमारी है, इसलिए उन मामलों में सतर्क रहना जरूरी है।

लिवर कैंसर के लक्षण
सेकेंडी लिवर कैंसर के लक्षणों में भूख में कमी, वजन घटाना, बीमार और थकान महसूस होना, पेट का फूलना या पानी भर जाना। कभी-कभी हाई फीवर और फ्लू जैसे लक्षण महसूस होते हैं। अगर फ्लू के लक्षण बार-बार दिखें और साथ में पूरे शरीर में दर्द का अनुभव भी हो तो आपको तुरंत जांच की जरूरत है।

इन गंभीर लक्षणों पर भी दें ध्यान
पेट में अगर गांठ नजर आए।
छह से 12 महीनों में बिना कोशिश किए वेट तेजी कम होता जाए।
लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या या दो सप्ताह के बाद खराब होती जाए या ठीक न हो।
बता दें कि इन लक्षणों का मतलब यही नहीं कि आप कैंसर ग्रस्त हों, लेकिन सतर्कता आपको बीमारी से बचा सकती है।

इन बीमारियों में कैंसर का खतरा ज्यादा
यदि आपको पहले सिरोसिस या हेपेटाइटिस सी संक्रमण रहा हो। या आप बहुत अधिक शराब पीने के आदी हो तो आपको कैंसर का खतरा ज्यादा होगा।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।