6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High cholesterol Sign: पुरुषों को जब दिखने लगें ये 2 संकेत, तो समझ लें नसों में जमी वसा हो चुकी है खतरनाक

High cholesterol Sign in men: हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण शरीर पर तभी नजर आते हैं जब नसों में जमी वसा अपने चरम पर होती है। पुरुषों को अगर दो संकेत दिखें तो उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए।

2 min read
Google source verification
symptoms-of-high-cholestero.jpg

High cholesterol Sign in men

High cholesterol Sign in men: हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण शरीर पर तभी नजर आते हैं जब नसों में जमी वसा अपने चरम पर होती है। पुरुषों को अगर दो संकेत दिखें तो उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए।

धमनियों में जब मोम जैसा लिसलिसी वसा जमने लगती है तब हाई कोलेस्ट्रॉल (symptoms of high cholesterol) की समस्या होती है। हालांकि, कोलेस्ट्रॉल जब नसों में जमता है तो उसके प्रारंभिक संकेत कभी नहीं दिखते। इसके लक्षण तभी नजर आते हैं जब ये बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और उससे नसों में दिक्कत शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़े-अमेरिकन शोध में दावा : रोजाना शराब पीने वाले हो सकते हैं हाई ब्लड प्रेशर के शिकार

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से नसों में (symptoms of high cholesterol) खून का प्रवाह प्रभावित होने लगता है। धमनियां सकरी हो जाती हैं और तब शरीर के अन्य अंगों में ब्लड आसानी से नहीं पहुंच पाता। वहीं हार्ट पर भी ब्लड पंप करने का प्रेशर बढ़ जाता है। तो चलिए आज आपको बताएं कि अगर पुरुषों में कोलेस्ट्रॉल हाई होता है तो कौन से दो लक्षण नजर आते हैं।

यह भी पढ़े-आपके स्वास्थ्य के बारे में सब कुछ बता देते है नाखून, आने वाली समस्याओं का देते है संकेत

पुरुषों में नजर आते हैं ये दो लक्षण
नपुंसकता और त्वचा पर पीलापन पुरषों में हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत देती है।

नपुंसकता-Impotence
हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर पुरुषों में नपुंसकता का संकेत मिलने लगता है। रक्त का प्रवाह जननांगों तक पहुंच नहीं पाता और इस कारण तनाव की कमी रहती है। वहीं, मानसिक इच्छा भी कम होने लगती हैं, क्योंकि ब्लड फ्लो कम हो जाता है। वहीं, तनाव, चिंता भी बढ़ती है। अगर लंबे समय तक ऐसा महसूस हो तो समझ लेना चाहिए कि धमनियां सकरी हो गई हैं।

यह भी पढ़े-Mouth Symptoms in Diabetes : अगर आपको मुंह में ये तीन लक्षण दिखाई दें तो ब्लड शुगर की जांच जरूर करवाएं

स्किन का पीला पड़ना- Yellowish Skin
क्योंकि नसों में ब्लॉकेज ज्यादा होती है, इसलिए ब्लड सर्कुलेनश प्रभावित होता है और स्किन पीली पड़ने लगती है। ये समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों में दिख सकती है।

बोस्टन मेडिकल ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार बैड कोलेस्ट्रॉल के ये दो लक्षण बेहद गंभीर होते हैं। ये लक्षण बताते हैं कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा मंडरा रहा है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।