
Widowmaker heart attack is a sign of danger
Widowmaker heart attack is a sign of danger:खतरे का संकेत है विडोमेकर हार्टअटैक, जानिए इसके इलाज
पिछले कुछ वर्षों से हार्टअटैक में बहुत तेज़ी से व्रद्धि हुई है। जो स्वास्थ के लिए खतरा बनता जा रहा है। जिसके चलते कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है । यह हमारी जीवनशैली और जेनेटिक कारणों से हो सकता है। हार्ट अटैक एक गंभीर बीमारी है।जिसके चलते अस्पताल में रहने कि नोबत भी आ जाती है। इन सभी हार्ट अटैक में सबसे ज्यादा खतरनाक एसटी-सेगमेंट एलिवेशन मयोकार्डियल इंफ्रक्शन है। जिसे विडोमेकर हार्टअटैक के नाम से जाना जाता है। विडोमेकर हार्टअटैक के बारे में कुछ बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
1. विडोमेकर हार्ट अटैक:
यह उस स्थिति में आता है जब बाईं धमनी जो ह्रदय कि कणिकाओं में खून को पहुंचाने का काम करती है।अगर यह पूरी तरह से बंद हो जाती है। तो इसके कारण दिल का दौरा पढ़ने कि संभावना ज्यादा होती है। इसके लक्षण अन्य दौरे के जैसे ही होते हैं। इसमें सीने में दर्द ,सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण शामिल हैं।
2. हाई कोलेस्ट्रोल:
खून में कोलेस्ट्रोल कि मात्रा अधिक होने पर धमनी के आस-पास लेयर बन सकती है। जिससे विडोमकेर हार्टअटैक का खतरा बढ़ जाता है। जो हार्ट के लिए बहुत अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।
3.स्मोकिंग:
स्मोकिंग भी हार्ट-अटैक आने का एक अहम कारण है। स्मोकिंग आपकी धमनियों को बहुत हानि पहुंचा सकता है। और हार्ट अटैक के आने के जोखिम को बढ़ाता है।
4.जेनेटिक समस्या:
कभी-कभी जेनेटिक कारणों कि वजह से भी एथेरोस्क्लोरेसिस और विडोमेकर दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर परिवार के किसी सदस्य को यह बीमारी है। तो समय-समय पर उनकी देख रेख करते रहनी चाहिए।
5. मोटापा:
ऐसा कहते है मोटापा बीमारी का घर होता है। ऐसे में बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। और दिल की बीमारी के जोखिम भी बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही शरीर का विकास भी धीमा हो जाता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
17 Aug 2023 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
