
पांच साल की बच्ची ट्राइको बेजार नामक बीमारी से ग्रसित है। बच्ची कई दिनों से अपने बाल खा रही थी, जिसकी भनक किसी को नहीं पड़ी। जब बार-बार पेट दर्द और भूख नहीं लगने की शिकायत आई तो परिजन परेशान होकर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि बच्ची के पेट में बाल है।
बुधवार को 9 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर बच्ची के पेट से 350-400 ग्राम बालों का गुच्छा निकालकर उसकी जान बचाई। तकरीबन 40 मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद अब बच्ची सुरक्षित है।
डूंगरपुर के खडगदा गांव की रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची को परिजन 16 अप्रैल की रात अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्ची की जांच हुई, जिसके बाद पेट में बालों का गुच्छा होने का पता चला। माता-पिता का कहना है कि बच्ची को भूख नहीं लगती थी, पेट में सूजन था और खाने-पीने में तकलीफ होने लगी थी। जिसके बाद वे काफी परेशान हो गए। बच्ची को भर्ती कर तुरंत इलाज किया गया जिस वजह से आज वह सुरक्षित है।
डॉक्टरों के मुताबिक, बुधवार को ऑपरेशन में करीब 350 से 400 ग्राम बालों का गुच्छा निकला। यह बच्ची के शरीर में पेट से लेकर आंतों तक फैल चुका था। इन बालों की वजह से ही बच्ची को खाने-पीने में तकलीफ हो रही थी।
डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची को ट्राइको बेजार नामक बीमारी है। इसमें बाल खाने की आदत होती है। इसके बाद पेट में बाल के गुच्छे जमा हो जाते हैं। इसका मानव शरीर पर बुरा असर पड़ता है, खाने की क्षमता कम हो जाती है और तबीयत दिन - प्रतिदिन बिगड़ने लगती है। फिलहाल ऑपरेशन के बाद बच्ची की तबीयत ठीक बताई जा रही है।
Updated on:
19 Apr 2024 10:58 am
Published on:
17 Apr 2024 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
