6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer Discom : राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई व्यवस्था, डूंगरपुर में लगेंगे ‘स्मार्ट मीटर’

Ajmer Discom : राजस्थान में अब बिजली चोरी उपभोक्ताओं को भारी पड़ सकती है। डूंगरपुर के 3.75 लाख उपभोक्ताओं के घरों में जल्द विद्युत मीटर बदलेंगे।

2 min read
Google source verification
Ajmer Discom Rajasthan Electricity Consumers New System Smart Meters will be installed in Dungarpur

फाइल फोटो पत्रिका

Ajmer Discom : राजस्थान में अब बिजली चोरी उपभोक्ताओं को भारी पड़ सकती है। बिजली छिजत रोकने के साथ ही हर माह बिलिंग और हाथों-हाथ ऑनलाइन गेट-वे से पेमेंट प्राप्त करने के लिए अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड सेवाओं में लगातार बदलाव कर रहा है। पहले हर दो माह में विद्युत बिल का झटका अब हर माह लगने के साथ ही अब विद्युत निगम प्रदेश के 14 जिलों में घर-घर दस्तक देकर जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाएगा।

इसमें डूंगरपुर जिले के भी साढ़े तीन लाख से अधिक उपभोक्ता शामिल है। स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही स्पॉट रीडिंग की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। तय तिथि के दिन बिल जनरेट होने के साथ ही उपभोक्ता विभिन्न पेमेंट गेट-वे से हाथों-हाथ जमा भी करवा सकेंगे। नई व्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण यह रहेगा कि नए स्मार्ट मीटर विद्युत निगम के सर्वर से जुड़े रहेंगे। ऐसे में थोड़ी सी भी छेड़खानी करने पर निगम के सर्वर तक मैसेज चला जाएगा। साथ ही भविष्य में यही मीटर प्री-पेड मीटर में भी बदले जा सकेंगे।

4-जी तकनीकी के स्मार्ट मीटर

अजमेर डिस्कॉम से संबद्ध 14 जिलों में स्मार्ट लगाने का कार्य डिस्कॉम ने जीनस मीटरिंग कयुनिकेशन लिमिटेड को दिया है। इन दिनों जिले में कपनी के कार्मिक सर्वे कार्य कर रहे हैं। इसके तहत उपभोक्ताओं के घरों से विद्युत पोल एवं सर्विस लाइन, ट्रांसफार्मर आदि के डेटा संग्रहित किए जा रहे हैं। इसके बाद सबसे पहले जिला मुख्यालय पर सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह मीटर सीधे सर्वर से कनेक्ट रहेंगे। 4जी तकनीक के यह स्मार्ट मीटर से मोबाइल पर रीडिंग-बिलिंग का सिस्टम होगा।

स्पॉट बिलिंग होगी खत्म

अजमेर डिस्कॉम से जुड़े जिलों में स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही फिलहाल घर-घर जाकर निगम के कार्मिक द्वारा की जा रही स्पॉट मीटर रीडिंग व्यवस्था खत्म हो जाएगी। मीटर की सर्वर से सीधे रीडिंग पहुंच जाएगी तथा बिल उपभोक्ता के मोबाइल एवं विद्युत निगम की एप में पहुंच जाएगा।

स्मार्ट मीटर में सुविधा

1- मोबाइल पर ऑनलाइन से प्रतिदिन-प्रति मिनट की मॉनिटरिंग।
2- एप के जरिए ई-बिल जनरेट कर सकेंगे।
3- उपभोक्ता घुमने या बाहर जाने के दौरान उपभोग बंद कर सकेगा।
4- भविष्य में प्री-पेड की सुविधा और जरूरत के अनुसार रिचार्ज।
5- उपभोक्ताओं को बिल में 15 पैसे यूनिट की मिलेगी छूट।

नि:शुल्क लगेंगे मीटर

विद्युत निगम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे चल रहा है। जल्द ही कंपनी शहर से स्मार्ट मीटर लगाने शुरू कर देगी। मीटर के साथ ही सर्विस केबल कटी-फटी होने पर वह भी बदली जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क रहेगी। किसी प्रकार का शुल्क मांगे जाने पर उपभोक्ता सहायक अभियंता कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
कमलेश्वर जैन, प्रावैधिक अधिकारी, एवीवीएनएल, डूंगरपुर