27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dungarpur Crime : हिस्ट्रीशीटर की हत्या मामले का हुआ खुलासा, उपप्रधान पति सहित 4 गिरफ्तार

Dungarpur Crime : डूंगरपुर के धंबोला में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद जांच की। उसके बाद उपप्रधान पति सहित 4 को गिरफ्तार किया। जानिए इस सनसनीखेज मामले के बारे में।

2 min read
Google source verification
Dungarpur Crime History-sheeter murder revealed deputy pradhan pati including 4 arrested

धंबोला. पुलिस गिरफ्त में आरोपी। फोटो पत्रिका

Dungarpur Crime : डूंगरपुर के धंबोला में कुछ दिनों पहले लिखीबड़ी गांव के समीप एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले का बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो बाल अपचारी को डिटेन किया है। हिस्ट्रीशीटर की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही हैं।

थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मृतक भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपंत सिसोदिया की पत्नी मीनाक्षी ने थाने में रिपोर्ट दी थी। उसमें बताया था कि उसके पति भूपत एक नवंबर को मजदूरों को छोड़ने सीमलवाड़ा गए थे, लेकिन वह वापस घर नहीं आए। रात करीब आठ बजे करिश्मा नामक युवती घर आई और उसने मीनाक्षी को बताया कि उसके पति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे है।

जांच के पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना पर परिजनों के साथ मौके पर पहुंची तो शिथल ओड़ा तीन रास्ते पर सड़क किनारे भूपत मृत अवस्था में पड़े हुए थे। मीनाक्षी ने जीवराम अहारी और उसके परिजनों पर पुरानी रंजिश और तीन लाख रुपए के विवाद में पति की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पेश की थी। जिस पर अनुसंधान के बाद बुधवार को सारोली निवासी जीवराम पुत्र मणीलाल अहारी, बापूलाल उर्फ राहुल पुत्र अनिल कोटेड, राजनारायण उर्फ जीतु पुत्र जीवराम अहारी मीणा, प्रकाश पुत्र कलजी अहारी को गिरफ्तार किया। वहीं, दो बाल अपचारी को डिटेन किया। आरोपी जीवराम सीमलवाड़ा उप प्रधान का पति हैं।

मारपीट कर किया पथराव

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि भूपत 1 नवंबर को मोटर साइकिल लेकर शिथल ओड़ा तीन रास्ते पर खड़ा था। इसके साथ जीवराम की भतीजी करिश्मा भी खड़ी थी। इस दौरान दो मोटर साइकिलों व ट्रैक्टर पर जीवराम अपने परिजनों साथ आए और दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान जीवराम ने भूपत को धक्का मारा तो वह नीचे जा गिरा। इसके बाद सभी ने मिलकर भूपत पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव से भूपत के सिर व अन्य जगहों पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भूपत व जीवराम के बीच थी पुरानी रंजिश

पुलिस ने बताया कि भूपत व जीवराम के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद चल रहा था। परिजनों ने जीवराम पर भूपत से तीन लाख रुपए लेने के बाद वापस नहीं लौटाने का भी आरोप लगाया था। लेकिन अभी तक पुलिस की जांच में यह बात सामने नहीं आई है। कार्रवाई में एएसआई धर्मेन्द्रसिंह, कांस्टेबल लोकेन्द्रसिंह, शंभूसिंह, दीपेश, अमित, करण भट्ट, चंदन, डायालाल, हरीश, अजय शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग