scriptकड़ाणा बेक वाटर में मिला युवक का शव | Dungarpur crime news | Patrika News
डूंगरपुर

कड़ाणा बेक वाटर में मिला युवक का शव

डूंगरपुर कुआं थाना क्षेत्र के चीखली कस्बे के समीप बेडूआ में कडाणा बेकवाटर में बुधवार सुबह एक युवक का शव तैरता मिला। शव को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया।

डूंगरपुरAug 27, 2020 / 05:29 pm

Harmesh Tailor

कड़ाणा बेक वाटर में मिला युवक का शव

कड़ाणा बेक वाटर में मिला युवक का शव

कड़ाणा बेक वाटर में मिला युवक का शव
शनिवार को नाव डूबने से हुए थे छह लोग लापता
डूंगरपुर कुआं थाना क्षेत्र के चीखली कस्बे के समीप बेडूआ में कडाणा बेकवाटर में बुधवार सुबह एक युवक का शव तैरता मिला। शव को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया।
सूचना पर चीखली चौकी प्रभारी चेतनलाल, कास्टेबल रविन्द्रसिंह, राजेन्द्र, गजेन्द्रसिंह, प्रकाश लबाना मौके पहुचे। मृतक का शव चीखली-आनन्दपुरी ब्रीज निर्माण के लिए बनी कच्ची सड़क के पास मिला। जहां पर पानी गहरा होने से शव को क्रेन के माध्यम से पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने बांसवाडा, गुजरात सहित अन्य थाना क्षेत्र में सूचना पहुंचाई। इसके बाद झालोद तहसील क्षेत्र में पानी में डूबने के मामले में लापता शव होने की सूचना सामने आई। पुलिस ने बताया कि गुजरात के झालोद तहसील क्षेत्र के ठोठी कंकासिया गांव के लोग २२ अगस्त को अनास नदी पर बने टापू पर मृतक परिजन की अस्थियां विसर्जन के लिए गए थे। अचानक पानी का बहाव आने से छह लोग बह गए। इसके बाद झालोद पुलिस एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच तलाश की। इसमें तीन लोगों के शव अनास नदी से निकाले गए। पर तीन लापता था। इनमें से एक का शव यहां मिला है। वहीं, दो अभी भी लापता है। सूचना पर गुजरात के झालोद तहसील क्षेत्र के ठोठी कंकासिया गांव के लोग पहुचे। इसमें मृतक की शिनाख्त भरत के चचेरे भाई राजू ने मृतक के हाथों गुदे बीजी के नाम से भरत (४७) पुत्र जीथरा गरासिया के रूप में की। कुआं पुलिस के अनुसार शव झालोद पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया। घटना में दो अन्य लोग लापता हैं

Home / Dungarpur / कड़ाणा बेक वाटर में मिला युवक का शव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो