
File Photo
HSRP News : राजस्थान में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों पर लगवाई जा रही हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट पर विभाग के ही परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सवाल खड़े करते हुए परिवहन विभाग को पत्र लिखते हुए वाहनों पर नबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया को रोक देने के निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पत्र में कहा है कि जिन वाहनों की बुकिंग हो गई है, उन्हें पांच दिन में नम्बर प्लेट लगा दें। वहीं, जिन वाहन मालिकों ने स्लॉट ले रखे हैं और नम्बर प्लेट नहीं लगी है। उनकी बुकिंग की राशि वापस दे दी जाए। मंत्री बैरवा ने नए सिरे से विभाग स्तर पर वाहनों पर नबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पत्र में कहा कि वर्तमान में परिवहन विभाग सियाम पोर्टल के जरिए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट लगवा रहा है। सियाम राष्ट्रीय स्तर का पोर्टल है, जिसका इस्तेमाल हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किया जाता है। कई राज्य इस पोर्टल के जरिए नबर प्लेट लगवा रहे हैं। वाहन कंपनियां इस पोर्टल के जरिए आने वाले एप्लिकेशन के आधार पर ही नंबर प्लेट लगाती हैं। नई प्रक्रिया के तहत कई महीनों आगे के स्लॉट बुक किए जा रहे हैं और अधिक राशि की वसूली की जा रही है।
यह भी पढ़ें -
डूंगरपुर जिले में कुल तीन लाख 20 हजार 385 वाहन हैं। इसमें से 2 लाख 79 हजार 315 मोटर साइकलें, 19 हजार 565 कार हैं। वहीं, मोटर साइकिल की नंबर प्लेट बनवाने का 425 रुपए, चौपहिया वाहन का 695 रुपए व तिपहिया वाहन का 470 रुपए चार्ज लिया जा रहा था। वहीं, प्लेट बनने पर अलग चार्ज लिया जा रहा था।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
02 Sept 2024 01:33 pm
Published on:
02 Sept 2024 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
