
डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को रतनपुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से लाखों रुपए बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर रतनपुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर मार्ग की और से एक कार आई। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो, कार की सीट के नीचे एक पार्सल मिला।
पुलिस ने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें रुपए भरे हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में चालक से पूछताछ करने पर वह संतोषपद जवाब नही दे सका और न ही उसके पास संबंधित दस्तावेज थे। इस पर पुलिस ने राशि जब्त कर चालक पलसिया खेरवाड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र पोपटलाल कलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बैग से 54 लाख 30हजार 370 रुपए बरामद किए।
पुलिस ने उलझा युवक
तलाशी एवं राशि जब्त की कार्रवाई के दौरान युवक पुलिस से भी उलझ गया। काफी समझाइश पर भी जब वो शांत नहीं हुआ तो उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की गई है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से जब्त राशि में पांच सौ के 10790 नोट, दौ सौ रुपए का एक नोट, 100 के 351 नोट, 50 का एक नोट व दस रुपए के दो नोट बरामद किए।
Published on:
24 Nov 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
