22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 639 पीएमश्री विद्यालयों के विद्यार्थियों का होगा मूल्यांकन, जानें क्यों

Rajasthan News : राजस्थान के कुल 1278 स्कूलों में स्टूडेंड असेसमेंट परीक्षा 3 मार्च को होगी। जानें क्यों?

2 min read
Google source verification
Rajasthan 639 PM Shri Schools Students will be Evaluated know Why

Rajasthan News : डूंगरपुर जिले सहित प्रदेशभर में पीएमश्री योजनान्तर्गत चयनित 639 सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का तुलनात्मक अध्ययन नजदीक के अन्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से होगा। पीएमश्री स्कूलों से शैक्षिक एवं सहशैक्षिक स्तर में आए बदलाव के आंकलन के लिए यह कवायद की जा रही है। इसके लिए प्रदेश की सभी 639 पीएमश्री स्कूलों के निकटस्थ 639 सामान्य सरकारी स्कूलों का चयन किया है। प्रदेश की कुल 1278 स्कूलों में स्टूडेंड असेसमेंट परीक्षा तीन मार्च को होगी। डूंगरपुर जिले में स्टूडेंट असेसमेंट 28 स्कूलों में होगा। इनमें 14 पीएमश्री व 14 अन्य नजदीकी के सरकारी स्कूल होंगे। परीक्षा आयोजन को लेकर डाइट में प्रशिक्षण भी हो गया है।

बीएड-बीएसटीसी स्टूडेंट लेंगे परीक्षा

विद्यार्थियों के निष्पक्ष आंकलन के लिए दोनों स्कूलों के शिक्षकों को परीक्षा से अलग रखा जाएगा। डाइट के निर्देशन में परीक्षा एफआइ (फील्ड इन्वेस्टिगेटर) के रूप में बीएड व बीएसटीसी के स्टूडेंट लेंगे। इसके लिए हर स्कूल में चार-चार एफआइ नियुक्त होंगे। उन्हें संबंधित विद्यालय द्वारा चार कक्षा-कक्ष उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इन विद्यार्थियों की होगी परीक्षा

स्टूडेंट असेसमेंट के लिए पीएमश्री व अन्य सरकारी स्कूलों की कक्षा तीन, छह, नौ व 11 के 10-10 विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। ये चयन परीक्षा के दिन ही रेंडमली होगा। आरएससीईआरटी ने प्रदेश में करीब 30 हजार विद्यार्थियों के आंकलन का लक्ष्य तय किया है।

परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। पीएमश्री स्कूलों के विद्यार्थियों के आकलन के लिए अन्य सरकारी स्कूलों का चयन नजदीकी व कक्षा स्तर के आधार पर किया है। मसलन, पीएमश्री स्कूल यदि प्राथमिक है, तो विद्यार्थियों के आंकलन के लिए अन्य सरकारी स्कूल भी नजदीक का प्राथमिक स्तर का ही चयनित किया है।

यह भी पढ़ें :महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

परीक्षा आंकलन का ये है उद्देश्य

1- पीएमश्री व राजकीय विद्यालयों का शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धि का पता लगाना।
2- पीएमश्री व राजकीय विद्यालयों के मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की उपलब्धता का पता लगाना।
3- पीएमश्री व राजकीय विद्यालयों की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धियों का तुलनात्मक अध्ययन।
4- पीएमश्री आकलन के आधार पर अन्य विद्यालयों के लिए सुझाव प्रस्तुत करना।

यह भी पढ़ें :ललित श्रीमाल की मृत्यु से डूंगरपुर में शोक की लहर, विषैले सांपों और अज्ञात शवों से था उनका गहरा रिश्ता

अधिकारी ने कहा…

परीक्षा आयोजन से जुड़ी तैयारियां कर ली गई है। इससे विद्यालयों के शैक्षिक स्तर का भी आंकलन होगा। अध्ययन में और अधिक गुणवत्ता स्थापित होगी।
नवीन प्रकाश जैन, सीडीईओ, डूंगरपुर

यह भी पढ़ें :Udaipur Crime : उदयपुर की फतहसागर सुसाइड मिस्ट्री में आया ट्विस्ट, बहन ने लगाया जीजा पर हत्या का आरोप