
Rajasthan News : डूंगरपुर जिले सहित प्रदेशभर में पीएमश्री योजनान्तर्गत चयनित 639 सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का तुलनात्मक अध्ययन नजदीक के अन्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से होगा। पीएमश्री स्कूलों से शैक्षिक एवं सहशैक्षिक स्तर में आए बदलाव के आंकलन के लिए यह कवायद की जा रही है। इसके लिए प्रदेश की सभी 639 पीएमश्री स्कूलों के निकटस्थ 639 सामान्य सरकारी स्कूलों का चयन किया है। प्रदेश की कुल 1278 स्कूलों में स्टूडेंड असेसमेंट परीक्षा तीन मार्च को होगी। डूंगरपुर जिले में स्टूडेंट असेसमेंट 28 स्कूलों में होगा। इनमें 14 पीएमश्री व 14 अन्य नजदीकी के सरकारी स्कूल होंगे। परीक्षा आयोजन को लेकर डाइट में प्रशिक्षण भी हो गया है।
विद्यार्थियों के निष्पक्ष आंकलन के लिए दोनों स्कूलों के शिक्षकों को परीक्षा से अलग रखा जाएगा। डाइट के निर्देशन में परीक्षा एफआइ (फील्ड इन्वेस्टिगेटर) के रूप में बीएड व बीएसटीसी के स्टूडेंट लेंगे। इसके लिए हर स्कूल में चार-चार एफआइ नियुक्त होंगे। उन्हें संबंधित विद्यालय द्वारा चार कक्षा-कक्ष उपलब्ध करवाए जाएंगे।
स्टूडेंट असेसमेंट के लिए पीएमश्री व अन्य सरकारी स्कूलों की कक्षा तीन, छह, नौ व 11 के 10-10 विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। ये चयन परीक्षा के दिन ही रेंडमली होगा। आरएससीईआरटी ने प्रदेश में करीब 30 हजार विद्यार्थियों के आंकलन का लक्ष्य तय किया है।
परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। पीएमश्री स्कूलों के विद्यार्थियों के आकलन के लिए अन्य सरकारी स्कूलों का चयन नजदीकी व कक्षा स्तर के आधार पर किया है। मसलन, पीएमश्री स्कूल यदि प्राथमिक है, तो विद्यार्थियों के आंकलन के लिए अन्य सरकारी स्कूल भी नजदीक का प्राथमिक स्तर का ही चयनित किया है।
1- पीएमश्री व राजकीय विद्यालयों का शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धि का पता लगाना।
2- पीएमश्री व राजकीय विद्यालयों के मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की उपलब्धता का पता लगाना।
3- पीएमश्री व राजकीय विद्यालयों की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धियों का तुलनात्मक अध्ययन।
4- पीएमश्री आकलन के आधार पर अन्य विद्यालयों के लिए सुझाव प्रस्तुत करना।
परीक्षा आयोजन से जुड़ी तैयारियां कर ली गई है। इससे विद्यालयों के शैक्षिक स्तर का भी आंकलन होगा। अध्ययन में और अधिक गुणवत्ता स्थापित होगी।
नवीन प्रकाश जैन, सीडीईओ, डूंगरपुर
Published on:
27 Feb 2025 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
