
PM Modi Sagwara Dungarpur Visit
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार में सिर्फ दो दिन का समय शेष है। आज बुधवार और कल गुरुवार शाम 23 नवंबर को प्रचार खत्म हो जाएग। विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार 25 नवंबर को वोटिंग है। प्रचार खत्म होने के बाद उम्मीदवार सिर्फ घर-घर जाकर मतदाता से वोट मांग सकेंगें। राजस्थान में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित राजकीय भीखा भाई महाविद्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, आज मैं एक भविष्यवाणी करना चाहता हूं कि इस बार तो नहीं अब राजस्थान में कभी भी नहीं अशोक गहलोत की सरकार बनेगी। ये मावजी महाराज के धरती से बोले गए शब्द कभी गलत नहीं होते हैं।
लाल डायरी में कांग्रेस की काली सच्चाई
डूंगरपुर के सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। आज कांग्रेस के नेताओं के घर से छापे में जो निकल रहा है, लॉकर से सोने की ईंटें निकल रही हैं, काले कारनामों की लाल डायरी..ये लाल डायरी के जो पन्ने खुल रहे हैं उसमें कांग्रेस की काली सच्चाई है।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : BJP-RSS पर बरसे राहुल गांधी, कहा - सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को देने का है लक्ष्य
कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो और राजस्थान से अत्याचार, भ्रष्टाचार से मुक्त करो। कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र की हर योजना तेजी से लागू हो।
मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : आदर्श नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस को बड़ी राहत, दिग्गज पार्टी के प्रत्याशी ने नाम वापस लिया
Updated on:
22 Nov 2023 12:13 pm
Published on:
22 Nov 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
