
फाइल फोटो पत्रिका
Rajasthan : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित जिले के हजारों परिवारों की रसोई गैस सिलेण्डर पर मिलने वाली सब्सिडी अटक गई है। विभाग की ओर से बार-बार आगाह किए जाने के बावजूद उपभोक्ताओं की ओर से राशन कार्ड की गैस कनेक्शन की मैपिंग नहीं किए जाने से उन्हें 450 रुपए में सिलेंडर नहीं मिल रहा है। जल्द ही राशन कार्ड से गैस कनेक्शन की मैपिंग नहीं करवाई गई, तो सब्सिडी अटक भी सकती है। जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित 2,96,574 परिवारों में से अब तक आधे से भी कम उपभोक्ताओं ने मैपिंग करवाई है। ऐसे में विभाग के अधिकारी रोजाना राशन डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को मैपिंग करवाने का आगाह कर रहे हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत पंजीयन करवाने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को मात्र 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने का प्रावधान किया है। पर, इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने राशन कार्ड के साथ गैस कनेक्शन की ऑनलाइन मैपिंग करवानी होगी। पर, जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के अभाव में जिले सहित प्रदेश के अधिकांश उपभोक्ताओं ने मैपिंग कार्य करवाया ही नहीं है।
आधार सीडिंग करवाने के लिए लाभार्थियों को गैस कनेक्शन की डायरी, जिसमें 17 अंकों का गैस कनेक्शन नंबर लिखा हो, उपभोक्ता का आधार कार्ड और राशन कार्ड राशन की दुकान पर ले जाना होगा। अगर आधार मोबाइल नंबर से जुड़ा है, तो ओटीपी से आधार सीडिंग हो जाएगी। पर, मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो प्रिंगर प्रिंट की आवश्यकता होगी। राशन की दुकान पर डीलर राशन वितरण की पोस मशीनों के द्वारा लोगों के एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार और राशन कार्ड से जोड़ेंगे। साथ ही ईकेवायसी भी करेंगे। हालांकि, राशन डीलर नेटवर्क नहीं मिलने से मैपिंग कार्य को लेकर परेशान हो रहे हैं।
ब्लॉक - एलपीजी - मैप से वंचित
आसपुर - 5128 - 8154
बिछीवाड़ा - 3400 - 17703
चीखली - 2035 - 13107
दोवड़ा - 3737 - 8871
डूंगरपुर - 6128 - 13711
गलियाकोट - 2465 - 12286
झौथरी - 2618 - 9633
साबला - 4146 - 9955
सागवाड़ा - 9018 - 17823
सीमलवाड़ा - 2907 - 14096
कुल - 41582- 125339 ।
Published on:
21 Jul 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
