6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन डीलर्स की हड़ताल से डूंगरपुर के 11.92 लाख उपभोक्ता परेशान, कब मिलेगा गेहूं, कर रहे इंतजार

Rajasthan Ration Dealers Strike : राजस्थान में राशन डीलर्स की हड़ताल जारी है। डूंगरपुर के 11.92 लाख राशन उपभोक्ताओं का राशन अटका हुआ है। उपभोक्ता राशन की दुकानों से गेहूं वितरण की बाट जोह रहे हैं। कब गेहूं का वितरण होगा, कर रहे हड़ताल के खत्म होने का इंतजार।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Ration Dealers Strike Dungarpur 11.92 Lakh Consumers Troubled they are Waiting for when they will get Wheat

डूंगरपुर में गलंदर में राशन की दुकान के बाहर राशन के इंतजार में बैठे उपभोक्ता।

Rajasthan Ration Dealers Strike : राशन डीलरों की हड़ताल ने कई गरीबों के चूल्हों में पानी फूंकने के हालात पैदा कर दिए हैं। बड़ी संख्या में उपभोक्ता राशन डीलरों की दुकानों के बाहर राशन की दुकानों के ताले खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कई उपभोक्ता दिन में तीन से चार बार राशन की दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। विभिन्न मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल के तहत जिले के भी राशन डीलरों ने राशन की दुकानों पर ताले लटका कर बेमियादी हड़ताल पर उतर गए हैं। स्थितियां ये हैं कि राशन की दुकानों में इस माह वितरित होने वाला करीब 60 हजार क्विंटल गेहूं बंद पड़ा है। वहीं, डूंगरपुर जिले के 2 लाख 87 हजार 671 परिवारों के 11.92 लाख उपभोक्ता राशन की दुकानों से गेहूं वितरण की बाट जोह रहे हैं। हड़ताल के दूसरे दिन जिले में एक भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हुआ तथा एक किलो भी राशन का वितरण नहीं हुआ। राशन विक्रेताओं की मांगों का 122 लेम्प्स एवं सरकारी समितियों ने भी समर्थन करते हुए राशन वितरण को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं।

यह हैं प्रमुख मांगे

1-राशन डीलर को प्रतिमाह 30 हजार रुपए का मानदेय।
2- गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत मिले।
3- केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का बकाया कमीशन तत्काल जारी किया जाए।
4- आधार सीडिंग की राशि व ई-केवाईसी का सीडिंग का मानदेय दिया जाए।

यह भी पढ़ें -

भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी के निर्वाचन को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती, समन जारी

कलक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी

जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर राशन डीलरों ने शुक्रवार को नारेबाजी कर अपना मांग पत्र रखा। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हरीश यादव, राकेश जैन, राजेश जैन, हरीश यादव, फूलचंद जैन, मानसिंह आदि ने जल्द से जल्द मांगों पर सहमति की मांग रखी।

यह भी पढ़ें -

उदयपुर में झील में अब नाव का इस्तेमाल सिर्फ आवागमन के लिए होगा, अन्य गतिविधियों पर जिला प्रशासन की रोक