scriptराजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, जब तक मौत न हो गई भैंसे ने युवक पर जारी रखा हमला | Patrika News
डूंगरपुर

राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, जब तक मौत न हो गई भैंसे ने युवक पर जारी रखा हमला

एक भैंसे ने सुरेंद्रसिंह पर हमला कर दिया। भैंसे ने उस पर तब तक हमला जारी रखा जब तक उसके प्राण पखेरू नहीं उड़ गए।

डूंगरपुरAug 04, 2024 / 01:22 pm

Santosh Trivedi

dungarpur news
आसपुर। निकटवर्ती गांव रायकी में भैंसे के हमले से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शनिवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। मनोतवाडा रायकी निवासी सुरेंद्रसिंह राठौड़ पुत्र हिम्मतसिंह राठौड़ (30) व उसकी माता अंदर कुंवर अपने खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान एक भैंसे ने सुरेंद्रसिंह पर हमला कर दिया।
भैंसे ने उस पर तब तक हमला जारी रखा जब तक उसके प्राण पखेरू नहीं उड़ गए। इस दौरान उसकी माता पर भी भैंसे ने हमला कर दिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे वहीं मौके पर लोगों को हुजूम उमड़ गया।
बाद में दोनों को राजकीय चिकित्सालय आसपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्रसिंह को मृत घोषित कर घायल माता अंदरकुंवर का प्राथमिक उपचार कर गहन चिकित्सा के लिए आगे रेफर किया। इस वीभत्स हादसे को लेकर गांव में शोक छा गया। वहीं गांव में भैंसे का आतंक बरकरार रहने से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन से गुस्साए भैंसे को काबू में करने रेस्क्यू करने की मांग की है।

Hindi News/ Dungarpur / राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, जब तक मौत न हो गई भैंसे ने युवक पर जारी रखा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो