भैंसे ने उस पर तब तक हमला जारी रखा जब तक उसके प्राण पखेरू नहीं उड़ गए। इस दौरान उसकी माता पर भी भैंसे ने हमला कर दिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे वहीं मौके पर लोगों को हुजूम उमड़ गया।
बाद में दोनों को राजकीय चिकित्सालय आसपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्रसिंह को मृत घोषित कर घायल माता अंदरकुंवर का प्राथमिक उपचार कर गहन चिकित्सा के लिए आगे रेफर किया। इस वीभत्स हादसे को लेकर गांव में शोक छा गया। वहीं गांव में भैंसे का आतंक बरकरार रहने से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन से गुस्साए भैंसे को काबू में करने रेस्क्यू करने की मांग की है।