9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद मिनटों में आग से घिर गई महिला, चित्कार से गूंजा इलाका, जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत

घास में आग लग गई और एक महिला की जिन्दा जलने से ( Woman Burnt Alive ) दर्दनाक मौत हो गई। ( Dungarpur Crime News ) थानाधिकारी कैलाश सोनी ( Dungarpur Patrika ) ने बताया कि पाल गामड़ी निवासी सकीना (29) पत्नी राजू डामोर बुधवार शाम को खलिहान में काम कर रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Woman Burnt Alive : Woman Burnt Alive Due To Fire From Electric Line

Woman Burnt Alive : Woman Burnt Alive Due To Fire From Electric Line

डूंगरपुर.
डूंगरपुर जिले के सदर थानांतर्गत पाल गामड़ी गांव में बुधवार को हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां विद्युत लाइन टूट कर घास में गिर गई। जिसके बाद घास में आग लग गई और एक महिला की जिन्दा जलने से ( Woman Burnt Alive ) दर्दनाक मौत हो गई।

यह है पूरा मामला ( Dungarpur Crime News )

थानाधिकारी कैलाश सोनी ( Dungarpur Patrika ) ने बताया कि पाल गामड़ी निवासी सकीना (29) पत्नी राजू डामोर बुधवार शाम को खलिहान में काम कर रही थी। इस दौरान ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन टूट कर घास में गिरी। इससे घास में आग लग गई और सकीना भी आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने घास के पूरे ढेर को चपेट में ले लिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। आग पर काबू पाकर सकीना को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


पुलिस मामले की जांच में जुटी ( Woman Burnt )

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्रवाई गुरुवार को होगी। विद्युत लाइन टूटने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने जताया रोष

हादसे को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ जमकर रोष जताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई जगह विद्युत लाइन झुल रही हैं, लेकिन निगम कार्मिक ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें...

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंतों को बम से उड़ाने की धमकी देकर 70 लाख की फिरौती मांगी


बाइक सवार चाचा-भतीजे को वैन ने कुचला, दोनों की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल



नाकाबंदी के बीच आए बजरी से लदे वाहन, पुलिस को देख ड्रायवरों के होश उड़े, ट्रैक्टर चालू हालत में छोड़ भागे...