
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चिटफंड कंपनी टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दुर्घटना बीमा का झांसा देकर 57 निवेशकों से 13 लाख 97 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई की। कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। इसकी चल अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।
छावनी थाना प्रभारी डीएसपी नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि आरोपी डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन ने निवेशकों को सिर्फ एक बार 3500 रुपए जमा कराने पर तीन साल में 35 लाख रुपए मिलने का सपना दिखाया था। लोगों को बीमा और अन्य लाभ का झांसा देकर निवेश कराया गया। वर्ष 2008 में आरोपी ने टुलिप ग्लोबल का संचालन जयपुर से शुरू किया था, जिसे बाद में राजस्थान सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था।
उक्त प्रकरण में आरोपी प्रकाश चंद जैन के साथ ही प्रभुदयाल, मनोज सोनी और सुरेश सोनी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। मुय आरोपी प्रकाश चंद जैन भोपाल एसटीएफ केस में पहले से जेल में बंद था, जिसे दुर्ग न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट पर पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है।
Updated on:
23 Jul 2025 11:42 am
Published on:
23 Jul 2025 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
