18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7951 नए किसानों ने कराया पंजीयन, बढ़ा 3400 हेक्टेयर रकबा

CG Agriculture News : समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए इस बार 7 हजार 951 नए किसानों ने पंजीयन कराया है।

2 min read
Google source verification
7951 नए किसानों ने कराया पंजीयन, बढ़ा 3400 हेक्टेयर रकबा

7951 नए किसानों ने कराया पंजीयन, बढ़ा 3400 हेक्टेयर रकबा

दुर्ग। CG Agriculture News : समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए इस बार 7 हजार 951 नए किसानों ने पंजीयन कराया है। इसके चलते 3 हजार 400 हेक्टेयर से ज्यादा रकबा भी बढ़ा है। इस तरह अब तक जिले में 1 लाख 9 हजार 847 किसानों का पंजीयन हो चुका है। इन किसानों के धान का रकबा 1 लाख 23 हजार 409 हेक्टेयर से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : बेटी का जज्बा, चिद्दो गांव की गूंजा ने तपोवन पहाड़ की 14,200 फीट ऊंचाई पर चढ़ाई पूरी


हर साल की तरह इस बार भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी की जा रही है। इसी के तहत किसानों का पंजीयन भी कराया जा रहा है। पिछले साल जिले की 87 समितियों में 1 लाख 4 हजार 968 किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीयन कराया था। इनका धान का रकबा 1 लाख 20 हजार 7 हेक्टेयर से ज्यादा था। इनमें से 1 लाख 1 हजार 896 किसानों का पंजीयन समितियों से कैरी फारवर्ड किया गया है, जिनका रकबा 1 लाख 18 हजार 160 हेक्टेयर है। इसके अलावा 5 हजार 951 नए किसानों ने भी पंजीयन कराया है। इससे पंजीयन कराने वाले किसानों की संख्या बढक़र 1 लाख 9 हजार 847 हो गई है। किसानों के पंजीयन का क्रम माह के आखिर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन शुरू फिर भी नहीं मिला निगम के कर्मियों को वेतन


3192 का पंजीयन निरस्त

पिछले साल के पंजीकृत 3 हजार 192 किसानों का पंजीयन इस बार निरस्त किया गया है। इन किसानों ने इस बार धान की बोनी नहीं किया है अथवा किसी कारणवश इस बार धान बेचना नहीं चाह रहे हैं। इससे पिछले साल के पंजीकृत रकबा 1 लाख 20 हजार 7 हेक्टेयर में से 1 हजार 847 हेक्टेयर रकबा कम हुआ है। आगे पंजीयन से किसानों की संख्या के साथ धान का रकबा भी बढऩे की संभावना है।